पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा नैनीताल में पर्यटन के दृष्टिगत वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रेसवार्ता

आज दिनांक 13-09-2021 को डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र, नैनीताल द्वारा परिक्षेत्र कार्यालय नैनीताल में पर्यटन के दृष्टिगत यातायात व वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी। दिनांक 12-09-2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा नैनीताल शहर में यातायत व्यवस्था का जायजा लेते हुए विभिन्न पार्किंग स्थलों का भ्रमण किया गया।  शहर में यातायत व्यवस्था को सुदृढ एवं निर्बाध बनाने हेतु निम्न बिन्दुओं पर कार्ययोजना तैयार किये जाने की आवश्यकता पायी गयी।
• शहर में लम्बे समय से एक स्थान पर खड़े वाहनों को हटाने हेतु वाहन मालिकों को नोटिस देकर MV Act के तहत कार्यवाही की जायेगी। यातायात नियन्त्रण हेतु पुलिस द्वारा लगाये गये बैरियरों को भी आवश्यकतानुसार ही चौराहों पर रखा जायेगा। 
• पार्किंग स्थलों को उनकी क्षमता अनुसार प्रयोग किया जायेगा । नगरपालिका एवं जिला प्रशासन के संज्ञान में लाकर नये पार्किंग स्थलों को विकसित किया जायेगा।
• पार्किंग स्थलों को चिह्नत कर GPS  से जोड़ा जायेगा तथा बारकोर्ड स्कैनिंग के माध्यम से रूट निर्धारित किया जायेगा।
• पर्यटन सीजन/ Weekend के दौरान शहर में अनावश्यक रूप से घूमने वाले वाहनों को निश्चित रूट / पार्किंग/ होटल के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। 
• पुलिस लाईनों में अच्छे व्यवहार एवं आचरण हेतु पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारीगणों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 
उक्त कार्ययोजना प्रथम चरण में 15 दिवस तक परीक्षण के आधार पर रहेगी उसके उपरान्त उक्त व्यवस्था में सुक्षाव के आधार पर समायोजन भी किया जायेगा तथा आम नागरिकों से भी सुक्षाव लिये जायेंगे।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण