डीआईजी द्वारा जनपद उधमसिंहनगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की मीटिंग, अधीनस्थों को दिए आवश्यक निर्देश

डीआईजी कुमायूँ रेंज महोदय द्वारा जनपद उधमसिंहनगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की मीटिंग समस्याओं को सुनकर अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे, आईपीएस महोदय ने पुलिस कार्यालय रुद्रपुर पहुँचकर शहर के सामाजिक व राजनैतिक लोगो से मुलाकात की। साथ ही उनके सुझाव पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। डीआईजी कुमाऊँ महोदय के पुलिस कार्यालय रुद्रपुर पहुँचने पर सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद पुलिस कार्यालय सभागार में शहर के सामाजिक व राजनैतिक व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा नशा, अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने इत्यादि पर अपने सुझाव दिए । जिस पर डीआईजी महोदय ने उनके सुझाव पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया व  अधीनस्थों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्दशित किया । महोदय द्वारा बताया गया कि अपराध नियंत्रण व क्विक रिस्पांस के लिए  मिनी मॉनिटरिंग स्टेशन भी स्थापित करने जा रहे है। जिससे तीसरी आंख और मजबूत होगी। इसके बाद महोदय द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर महोदय को  अपराध नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। महोदय द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु सी0पी0यू0 की मीटिंग ली गयी व आम जनता से मधुर व्यवहार की अपेक्षा की।
 इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा आज दिनांक 14-09-2021 से परिक्षेत्र के सभी जनपदो में निम्न 02 बिन्दुओं पर एक माह का "ऑपरेशन क्रेक डाउन" अभियान चलाया जाएगा। जिसके दो बिंदु हैं।

बिन्दु सख्या :1- विगत पाँच वर्षों में संगीन अपराध डकैती, लूट, हत्या, चोरी एवं नकबजनी में प्रकाश में आये अपराधियो के बिरुद्ध कार्यवाही।

(1) ऐसे अपराधी यदि जेल से जमानत पर बाहर है तो उनकी जमानत निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

(2) उनके टेलीफोन नम्बर को सर्विलान्स में लेकर उनके लोकेशन की ट्रेकिंग की जायेगी।

3- उनके विरुद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवही कर जिला बदर की कार्यवाही की जायेगी।

4- इन अपराधों में 02 या 02 से अधिक अपराधी संलिप्त है तो उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अर्न्तगत कार्यवाही कर उनकी सम्पत्ति को जब्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

5- इनके अवैध अस्लाहों के सम्बन्ध में छापे और बरामदगी ।

बिन्दु सख्याः 2–

(1) मफरूर, ईनामी अपराधी, फरार अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही ।

(2) हिस्ट्रीशीटर की निगरानी ।

अभियान की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी तथा माह में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण