जनपद उधमसिंहनगर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त किच्छा को किया गिरफ्तार ।
जनपद उधमसिंहनगर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त किच्छा को किया गिरफ्तार
दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध असलहों पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे इसी क्रम में किच्छा पुलिस द्वारा रामरतन पुत्र जमुना प्रसाद नि0 नई सुनहरी थाना किच्छा जिला ऊधम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा एक टीम उ0नि0 सतेन्द्र सिंह कानि0162 यतेन्द्र रावत व कानि01185 देवेन्द्र बजेठा की गठित कर मौके पर भेजी तो नई सुनहरी में रामरतन उपरोक्त के घर के अऩ्दर एक व्यक्ति मौजूद मिला जिसको मौके पर ही पकड़ कर तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा तो उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा इसने अपना नाम भगवान दास पुत्र चेतराम निवासी नई सुनहरी वार्ड 12 थाना किच्छा उधम सिंह नगर उम्र 35 वर्ष बताया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त भगवानदास उपरोक्त के विरुद्ध थाना किच्छा में मु0 FIR NO 304/2021 U/S 3/25 Arms ACT पंजीकृत किया गया ।
नाम पता अभियुक्त
भगवान दास पुत्र चेतराम निवासी नई सुनहरी वार्ड 12 थाना किच्छा उधम सिंह नगर
बरामदगी का विवरण
एक अवैध तमंचा 315 बोर
गिरफ्तारी टीम
उ0नि0 सतेन्द्र सिंह बुटोला
कानि0 162 यतेन्द्र रावत
कानि01185 देवेन्द्र बजेठा
Comments
Post a Comment