दो नीम के वृक्षों के बीच निकली मूर्ति , बनी आस्था का केंद्र - Press India 24


हरदोई ( 13 सितंबर 2021)। आस्था और विश्वास के बीच मंदिर में देवी की मूर्ति निकलना लोगो के लिए भले ही अजूबा दिख रहा हो लेकिन यह आमजन की आस्था से जुड़ा हुआ मामला है . एक मंदिर प्रांगण में खड़े दो नीम के पेड़ों के बीच देवी की मूर्ति प्रकट होने से यहां लोगो की आस्था को पंख लग गए और देखते ही देखते मां भगवती की इस मूर्ति की चर्चा आसपास के इलाकों में फैल गई है और ग्रामीणों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है. 

  दरअसल यह पूरा मामला हरपालपुर विकासखंड के कठेठा गांव का है जहां मां भगवती के मंदिर प्रांगण में दो नीम के पेड़ों के बीच एक देवी मूर्ति निकली है. ग्रामीणों के अनुसार यह मंदिर लगभग 200 वर्ष पुराना है . 
 बता दें कि पूरा गांव यहां रोज की भांति पूजा-अर्चना करने आता है. आज रविवार की सुबह गांव की महिला सुशीला देवी भी सुबह के वक्त मंदिर परिसर की साफ-सफाई करने पहुंची थीं. सुशीला वर्षों से यहां पूजा-अर्चना करती चली आ रही हैं. जब वह आज सुबह मंदिर पहुंचीं, तो उन्होंने मंदिर की सभी जगहों की साफ-सफाई करनी शुरू कर दी तब उन्हें यह मंदिर परिसर में खड़े दो नीम वृक्षों के बीच वृक्षों के बीच मां की मूर्ति दिखी.
सुशीला देवी के अनुसार वह जब मंदिर परिसर की साफ सफाई कर रही थी तब उन्होंने मंदिर परिसर में खड़े दो नीम के वृक्षों को बीच एक सिंदूरी रंग की वस्तु देखी , पहले उन्हें यह लगा कि यह फंगस (कुकुरमुत्ता) जैसी कोई चीज उग आई है. तब उन्होंने उसे उखाड़ कर साफ करने की बात मन में सोची. जब उन्होंने उसे उखाड़ने की कोशिश की तो बहुत कोशिश के बाद भी वह उखड़ा नहीं. इसके बाद सुशीला ने उसे अच्छे तरीके से धोया, तो वहां उन्हें मां भगवती की मूर्ति दिखी.   
  सुशीला बताती हैं कि मूर्ति पूरी तरह से सिंदूरी है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने घर के लोगों को दी फिर धीरे-धीरे वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगी. अब गांव की महिलाएं वहां लगातार पूजा-अर्चना कर रही हैं और प्रसाद चढ़ा रही हैं. फिलहाल, गांव के लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं और मूर्ति के दर्शन के लिए वहां आ रहे है. अभी इस चमत्कार का कोई भी विशेषज्ञों द्वारा पहलू सामने नहीं आया है.

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान