फाउंडेशन ने मुकदमा वापस व गोवंशो की बेहतर व्यवस्था की उठाई मांग, शासन को लिखा पत्र - Press India 24


हरदोई ( 25 सितंबर 2021) । जनपद में गौहत्या की अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा नेता के साथ समाजसेवी पर कोतवाली कछौना में जिम्मेदारों की ओर से विगत दिनों मुकदमा दर्ज करवाने के विरोध में शनिवार को क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र लिखकर मुकदमा स्पंज करने व जिम्मेदारों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है । 
  आरोप है कि विगत 17 सितंबर को कछौना कोतवाली के ग्राम तेरवा में बने गो-आश्रय स्थल पर भीषण बरसात होने व सरकारी गौशाला समिति के जिम्मेदारों की लापरवाही से कई गोवंशों की दर्दनाक मौत हो गई थी और दर्जनों बीमार हो गए थे । जिसकी सूचना भाजपा गोवंश प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक सुनील शुक्ला को भी मिली , जिन्होंने उच्चाधिकारियों को उक्त प्रकरण की सूचना दी । तत्कालीन अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जमीनी हकीकत जानी और जिम्मेदारों के ऊपर कार्रवाई करने को आदेशित भी किया था वहीं भ्रामक खबर फैलाने वालो के विरुद्घ भी कार्रवाई की बात कही थी । आरोप है कि जिम्मेदारों की करतूत को छिपाने के लिए सूचना देने वालों पर ही मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया , जिसमें क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह व भाजपा नेता सुनील शुक्ला आरोपित हैं । 

          ज्ञापन सौपते फाउंडेशन के पदाधिकारी ।
 
 फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह ने कहा कि पंजीकृत मुकदमा तत्काल वापस लिया जाए, गोवंशों की स्थिति को बेहतर करने के लिए समुचित व्यवस्था की जाय व गो माता की हत्या के असल आरोपियों पर 15 दिनों के अंदर मुकदमा दर्ज करवाया जाए । अन्यथा फाउंडेशन की टीम धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी । ज्ञापन देने वालों में फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सिंह, दीपक सिंह, विपिन चौहान, आकाश सिंह, आशीष सिंह, आनंद सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह चंदेल, कौशलेन्द्र सिंह, राहुल सिंह फौजी, कपिल मौर्य, सचिन सिंह, अनुज सिंह चौहान, अभिषेक सिंह, अतुल सिंह, आकाश द्विवेदी, मानवेन्द्र सिंह, करन सिंह, अर्चित, राजेश द्विवेदी, ओमवीर सिंह, अजीत सिंह चौहान, नागराज सिंह, अक्षय कुमार आदि मौजूद रहे ।

   कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद फाउंडेशन के पदाधिकारी। 

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण