महर्षि कश्यप एकता संगठन के तत्वाधान में 17 जातियां के आरक्षण की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन।


आज दिनांक11.10.2021 को महर्षि कश्यप एकता संगठन के तत्वाधान में कश्यप निषाद समुदाय प्रजापति समुदाय राजभर समुदाय की 17 जातियां को अनुसूचित जाति में परिभाषित करने को लेकर माननीय राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को सौंपा।
संगठन के अध्यक्ष सुशील कश्यप ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को इस देश का संविधान लागू हुआ। जो समुदाय सामाजिक शैक्षिक आर्थिक रूप से कमजोर थे उनके लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई।
 उत्तर प्रदेश की 66 जातियों की अनुसूचित जातियों की सूची में कश्यप समुदाय प्रजापति समुदाय राजभर समुदाय की 7 जातियां अनुसूचित जाति में शामिल है लेकिन इनकी पर्यायवाची जातियां कश्यप, निषाद ,केवट ,मल्लाह, कहार ,धीवर, धीमर, बाथम, बिंद, भर ,राजभर, कुम्हार, प्रजापति आदि जातियों को इनकी मूल जाति के साथ परिभाषित नहीं किया गया ।जिस कारण इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
रामशरण कश्यप ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक सत्ता हीन पार्टियों की सरकारों में कश्यप समाज की अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग नहीं मानी बल्कि शामिल होने का आश्वासन देकर समाज की वोटों की लूट की और अपनी सरकार बनाई। अब कश्यप समाज इन पार्टी की चालो को समझ चुका है अब आश्वासन या वादों से समाज किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं करेगा।
संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जय भगवान कश्यप ने कहा कि आज देश और प्रदेश दोनों जगह है भाजपा की सरकार है देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और देश के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इन जातियों को इनका आरक्षण देने का वादा किया था इन जातियों ने वर्ष 2014, 2017 और 2019 मैं शत प्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी को दिया था। लेकिन सरकार बनने के इतने दिनों बाद भी आरक्षण देने का वादा पूरा नहीं किया।
देवेंद्र कश्यप ने प्रदेश की बीजेपी सरकार से मांग करते हुए कहा की  इन जातियों को इनके अनुसूचित जाति की सूची में दर्ज मूल जाति के साथ परिभाषित करें प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे और केंद्र सरकार अनुसूचित जातियां आदेश संशोधन विधेयक लाकर सदन में पास कराए उन्होंने बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बीजेपी सरकार 2022 से पहले 17 जातियों को अनुसूचित जाति का लाभ नहीं देती तो यह जातियां भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी।
मोतीराम कश्यप प्रदेश की बीजेपी सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन 17 जातियों की आबादी लगभग  18 प्रतिशत है लेकिन इनकी सरकारी नौकरियों में भागीदारी,राजनीतिक भागीदारी, शैक्षिक भागीदारी, नगण्य है यह 17 जातियां उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभाओं में निर्णायक भूमिका में है लगभग 200  विधानसभा में इन जातियों का वोट 50,000 से ज्यादा है इस समाज के आर्थिक राजनीतिक एवं सामाजिक  स्थिति को सुधारने के लिए इन्हें अनुसूचित जाति का आरक्षण दिया जाए।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से डॉक्टर सुनील कश्यप, चौधरी बाबा धर्मेंद्र कश्यप, पंकज कश्यप, संजय भारतीय चौधरी भोपाल कश्यप, एडवोकेट सत्यवीर प्रजापति, मोहन प्रजापति, अर्जुन कश्यप, रोहित कश्यप, एडवोकेट रामधन कश्यप, चौधरी राकेश कश्यप, मोनू कश्यप हजारों लोग शामिल हुए।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण