यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी व मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कांठ रोड मुरादाबाद में आयोजित किया गया।

आज दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी व मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कांठ रोड मुरादाबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ जफर इस्लाम व सम्मानित अतिथि मुरादाबाद के मेयर श्री विनोद अग्रवाल रहे।
मोक्ष यात्रा सेवा यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी ने शहर के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री विनोद खन्ना जी की स्मृति में एक मोक्ष यात्रा सेवा वाहन को समाज सेवा  समर्पित किया है,जिसका लोकार्पण आज माननीय सांसद श्री जफर इस्लाम जी के कर कमलों के द्वारा किया गया हैं। इस वाहन का सारा रख रखाव मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेण्टर के द्वारा किया जाएगा जिसके लिए ट्रस्ट प्रबन्धन व YES के मध्य एक कॉन्ट्रेक्ट किया गया है। मोक्ष यात्रा सेवा के लिए एक टोलफ्री नम्बर 18008898455 पर काल करके बुक किया जा सकता है 
तथा booking@homemedicare.co पर ईमेल के द्वारा भी बुक किया जा सकता है। इस वाहन में 15 से 20 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। इस वाहन में एक डीप फ्रीजर भी लगा हुआ है एवं अकेला व्यक्ति में इसमे लगे हाइड्रोलिक लोडर के द्वारा शव को गाड़ी में चढ़ा व उतार सकता है। यह वाहन मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के द्वारा एवम ट्रस्ट परिसर से ही संचालित किया जाएगा।
  इस अवसर पर यस वंडर women club की चेयरमैन श्रीमती प्रिया अग्रवाल , तान्या भाटिया वा अन्य सदस्य उपस्थित रही।यह वाहन पूरे यस परिवार द्वारा समाज को समर्पित किया गया।
 यस के चेयरमैन विशाल अग्रवाल द्वारा इसे मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट को विधिवत रूप से सौंपा गया।
मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के द्वारा आज ट्रस्ट परिसर में होम मेडीकेयर का शुभारंभ किया गया।  राज्यसभा सांसद डॉ जफर इस्लाम जी के द्वारा फीता काटकर होम मेडिकेयर का शुभारंभ किया गया। होम मेडिकेयर के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को घर पर ही विभिन्न प्रकार की चिकित्सा एवम सेवा से सम्बंधित सुविधाओं का लाभ उनको उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे लोग जिनको मेडिकल सुविधा की आवश्यकता है लेकिन वो किसी कारण से अस्पताल नही आना वो लोग होम मेडिकेयर के टोल फ्री नम्बर 18008898455 पर काल करके अथवा booking@homemedicare.co पर ईमेल के द्वारा होम मेडिकेयर का लाभ उठा सकते हैं।
श्री विनोद खन्ना समाज सेवा रत्न सम्मान समारोह 2021 का आयोजन एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ जफर इस्लाम एवम मेयर मुरादाबाद श्री विनोद अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। समाज सेवा के कार्यो के लिए श्री गुरविंदर सिंह जी, श्री ज्ञानेंद्र गांधी जी , श्री पोल सारस्वत, श्री नजमुल इस्लाम जी को श्री विनोद खन्ना समाज सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित  करते हुए मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ जफर इस्लाम मे स्मृति चिह्न व शाल पहनकर सम्मानित किया। स्वर्गीय डॉ पीके कपूर जी को मरणोपरांत श्री विनोद खन्ना समाज सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया  इस सम्मान को उनके पुत्र श्री अंकुर कपूर से ग्रहण किया। कार्यक्रम में श्री नोमान मंसूरी व श्री आजम अंसारी को भी समाज सेवा  के कार्यो के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा शाल पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के  अध्यक्ष श्री सुरेंद्र पाल खोसला उपाध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र ढल,मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के सचिव व YES के नेशनल चैयरमेन, EPCH के COA व खत्री सभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नीरज खन्ना MHEA के कानूनी सलाहकार श्री नजमुल इस्लाम, MHEA के अध्यक्ष श्री नवेद उर रहमान, MHEA के महासचिव व YES के नेशनल जनरल सेक्रेटरी श्री अवधेश अग्रवाल, EPCH के COA श्री नबील अहमद MHEA से कोषाध्यक्ष डॉ हामिद हुसैन श्री हसनैन अख्तर श्री राकेश खन्ना श्री सुरेश गुप्ता, श्री विनय गुलाटी,YES की नेशनल वाइस चेयरमैन श्रीमती तानिया भाटिया, YES के चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल, YES के महासचिव श्री रोहित ढल, श्री पुनीत आर्य श्री कुणाल दवे, श्री विशाल खन्ना श्री सुमित टण्डन एडवोकेट ,YWWC की अध्यक्षा श्रीमती प्रिया अग्रवाल श्रीमती राधिका विज सोनल अग्रवाल रीना मल्होत्रा ,खत्री सभा से श्री श्याम खन्ना श्री दीपक कपूर श्री लक्ष्मण प्रसाद खन्ना MCT &HRC के महाप्रबंधक वित्त श्री अनुराग शंकर मिश्रा ,एजुकेशन डायरेक्टर डॉ हरजीत सिंह ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन YES के नेशनल सेक्रेटरी श्री जेपी सिंह ने किया।


Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण