जयपाल सिंह कश्यप को फोन पर गालियां व धमकी देने के मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वसमाज एकता दल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप को फोन कॉल पर एक युवक द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देने तथा मरवा देने की धमकी दिए जाने का ऑडियो वायरल हुआ था इस प्रकरण के सामने आने के बाद प्रेस इंडिया 24 ने प्रमुखता से इस खबर जो अपने चैनल पर दिखाया था जिसके बाद इस मामले में जयपाल सिंह कश्यप की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ बरेली पुलिस द्वारा थाना इज्जत नगर के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली गई है ।
एफआईआर के अनुसार आरोपी का नाम सचिन निषाद बताया जा रहा है । तथा ये ग्राम फुलवर्या मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है । इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है । आरोपी निषाद पार्टी से संबंधित बताया जा रहा है हलाकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी कुछ दिन पहले निषाद पार्टी के एक कार्यक्रम में जहां डॉ. संजय निषाद अपना माल्यार्पण करा रहे थे वही आरक्षण ना मिलने के कारण निषाद समाज के कुछ लोग काले झंडे दिखा कर डॉ. संजय निषाद का विरोध कर रहे थे इसी दौरान निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध कर रहे एक युवक महेंद्र निषाद को बुरी तरह से पीटा गया तथा उसके कपड़े फाड़ दिए गए । जिसकी खबर को राष्ट्रीय चैनलों पर भी दिखाया गया ।
इस कृत्य की हर जगह निंदा हो रही थी वही जयपाल सिंह कश्यप ने भी महेंद्र निषाद की पिटाई मामले पर डॉ. संजय निषाद तथा निषाद पार्टी की आलोचना की तथा विरोध किया था जिससे शायद कही ना कही निषाद पार्टी के लोग अंदर ही अंदर जयपाल सिंह कश्यप से खफा थे जिसके बाद ही ये गालियां देने तथा धमकी दिए जाने की घटना प्रकाश में आई फोन कॉल पर जयपाल सिंह कश्यप को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई तथा उन्हें मरवा देने की बात भी कही गई जिसके बाद जयपाल सिंह कश्यप द्वारा बरेली के इज्जत नगर थाने में धारा 504, 507 के अंतर्गत मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया है । आरोपी की तलाश शुरू हो गई है ।
इस घटना के बाद कई सवाल उठने लगे है मुख्य सवाल ये है कि क्या यही है डॉ. संजय निषाद की "कैडर बेस आर्गेनाईजेशन" ?
जब निषाद समाज के लोग ही निषाद पार्टी तथा डॉ. संजय निषाद का विरोध कर रहे हो तो ऐसे में निषाद पार्टी कौन से समाज की पार्टी है ? तथा डॉ. संजय निषाद कौन से समाज के नेता है ?
Comments
Post a Comment