बरेली के शिवचरण कश्यप को सर्वसमाज एकता दल में उत्तर प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया ।
सर्वसमाज एकता दल के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष जयपाल कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्व समाज एकता दल के प्रदेश कार्यालय उत्तर प्रदेश में बरेली के रहने वाले शिवचरण कश्यप को सर्व समाज एकता दल में उत्तर प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है
शिवचरण सिंह कश्यप समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता है सर्व समाज में भी अच्छी पकड़ रखते हैं सन 2022 में बरेली जिले की व्यथिरी विधानसभा से समाजवादी पार्टी से टिकट भी मांग रहे हैं उन्होंने सर्व समाज एकता दल में आस्था रखी है सर्व समाज एकता दल उत्तर प्रदेश सन 2022 के चुनाव में एक अहम भूमिका निभाएगा जो कि समाजवादी पार्टी से समर्थन को लेकर बात चल रही है सर्व समाज एकता दल अगर समर्थन करता है समाजवादी पार्टी को निस्वार्थ समर्थन करेगा सर्व समाज एकता दल का मकसद है दबा कुचला समाज वंचित समाज को मान सम्मान दिलाने के लिए ही सर्व समाज एकता दल बना है आज प्रदेश कार्यालय पर शिवचरण कश्यप अपने कई साथियों के साथ सर्व समाज एकता दल मैं जॉइनिंग की है उनको मान सम्मान पूर्वक महासचिव पद नियुक्त किया गया है आशा करते हैं दबा कुचला समाज वंचित समाज को न्याय दिलाने में सर्व समाज एकता दल की विचारधारा के साथ काम करेंगे शिवचरण का सब्जी के साथ में धरण कश्यप विशाल कश्यप शिवम कश्यप अनिल कश्यप वीरेंद्र कश्यप संजीव कश्यप लोग उपस्थित रहे ।
बहुत बहुत बधाई हो
ReplyDelete