मुरादाबाद शिवसेना की मासिक बैठक संपन्न, टीएमयू संस्थान में लड़कियों की मौतों पर जांच की मांग, धरना प्रदर्शन की चेतावनी
आज शिवसेना की मासिक बैठक जिला कार्यालय गायत्री नगर लाइनपार में सम्पन्न की गई ! बैठक मे 18 अक्टूबर को टीएमयू संस्थान में छात्रा वैशाली सहित विगत 6-7 वर्षों में हुई कई छात्राओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत/आत्महत्या पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई !
बैठक में जिला प्रमुख डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि टीएमयू संस्थान में वैशाली सहित विगत वर्षों में कई छात्राओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है ! क्या कारण है कि उक्त संस्थान में छात्राओं की ही क्यों मौत होती है ? इसका सच सामने आना अनिवार्य है ! यदि शीघ्र ही मुरादाबाद प्रशासन द्वारा उक्त संस्थान में हुई मौतों की जांच करके कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो शिव सैनिक सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन करेंगे !
मासिक बैठक में महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर,युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर,व्यापार सेना जिला प्रमुख राकेश श्रीवास्तव,जिला उप प्रमुख कुशल किशोर सिंह,जिला सचिव ठाकुर ब्रजेश सिंह,अंजलि चंद्रा, प्रमोद सागर आदि मौजूद रहे !
Comments
Post a Comment