मुरादाबाद शिवसेना चलाएगी "शहर से चलो गांव/देहात की ओर-सदस्यता अभियान" डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने दिए निर्देश
मुरादाबाद शिवसेना का सदस्यता अभियान
सूचना के अनुसार मुरादाबाद शिवसेना के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने सदस्यता अभियान आरम्भ कर दिया है
"शहर से चलो गांव/देहात की ओर-सदस्यता अभियान"
के तहत उत्तरप्रदेश मुरादाबाद के रामलीला मैदान से प्रकाश नगर चौराहा, मानसरोवर कॉलोनी , दिल्ली रोड, मझोली चौराहा , खुशहालपुर चौराहा ,दान सहाय की मिल्क, शाहपुर तिगरी होते हुए जिला उपप्रमुख कुशल सिंह के आवास डिडोरा तक पदयात्रा निकाल कर गाय, गंगा, मंदिर एवं हिन्दुतत्व की रक्षार्थ हेतु जनता से शिवसेना से जुड़ने का आव्हान किया जायेगा ! तथा इसके लिए मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने शिवसैनिकों को सुबह 10 बजे लाइन पार रामलीला मैदान पर पहुंचने का निर्देश दिया है ।
Comments
Post a Comment