निषाद वंशीय प्रतिनिधि गोलमेज सम्मेलन निरस्त होने पर जयपाल सिंह कश्यप ने भाजपा पर साधा निशाना
निषाद वंशीय प्रतिनिधि गोलमेज सम्मेलन दिनांक 5 अक्टूबर को होना था उत्तर प्रदेश की सरकार ने उसको निरस्त करा दिया सम्मेलन में विषय शैक्षिक आर्थिक राजनीतिक उत्थान एवं संवैधानिक अधिकार आरक्षण के वास्ते चर्चा होनी थी
जलवंशी समाज की उत्तर प्रदेश की सरकार नहीं चाहती की 18:30 पर्सेंट जलवंशी समाज अगर एकजुट हो गया तो भारतीय जनता पार्टी को सन 2022 के चुनाव में बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा उत्तर प्रदेश में तमाम मीटिंग हो रही है सम्मेलन भी हो रहे हैं सरकार को क्या आपत्ति है अगर जलवंशी समाज एकजुट होकर अपने हक और अधिकार तहत बात करना चाहता है उत्तर प्रदेश की सरकार में समाज के नेतागण विधायक सांसद अगर वह चाहे तो सरकार से बात करके इस प्रोग्राम को होने दिया जाता हो सकता है सम्मेलन में क्या विचार विमर्श होता उसकी लिखित में सूचना भारतीय जनता पार्टी के विधायक सांसदों के द्वारा सरकार को पहुंचा ने का काम किया जाता लेकिन भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती यह समाज एकजुट हो जाए और अपने हक की लड़ाई लड़ने में कामयाब हो जाए सर्वसमाज एकता दल के माध्यम से जयपाल सिंह कश्यप उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मै जलवंशी समाज से निवेदन करता हूं अपने हक और अधिकार की लड़ाई हमारा जलवंशी समाज जोकि साडे 18 परसेंट है अब समय को देख कर हम लोग चाहे अपना हक अधिकार लेने में कामयाब हो जाएंगे तत्काल एक जलवंशी समाज का सम्मेलन बुलाया जाए जिसमें तमाम उपजाति जलवंशी समाज की भाग ले और अपने हक और अधिकार की बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करें ।
आपके विचारों से हम सहमत है़|
ReplyDelete