हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की ब्लॉक कार्यकारिणी घोषित, रिजवान बने बावन अध्यक्ष - Press India 24
बावन , हरदोई । कसबा स्थित आदर्श सचिवालय भवन में पत्रकारों की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें हरदोई पत्रकार एसोसिएशन से जुडे़ सम्मानित सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे ।
एसोसिएशन के संयोजक अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सुधांशू मिश्र ने बावन कमेटी की सर्वसम्मति से रिजवान अहमद खान को ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी गई । वरिष्ठ पत्रकार विपुल मिश्र को उपाध्यक्ष , अजीत सिंह को महामंत्री, विवेक त्रिवेदी को संगठन मंत्री , कुं शोभित सिंह को मंत्री व अंकित यादव को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई वहीं संतोष कुमार व मो. आशिफ को सदस्य बनाकर कार्यकारिणी घोषित की गई ।
एसोसिएशन के संरक्षक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु मिश्र ने कहा कि यह हम सभी का संगठन है , इस संगठन का विस्तार वृहद रुप से हो रहा है । श्री मिश्र ने पत्रकारों के हित में भी कई बातें कहीं । वहीं टाइम्स नाउ नवभारत संवाददाता व एसोसिएशन के महामंत्री अरविंद तिवारी ने पत्रकारों की एकता पर जोर दिया साथ ही निष्पक्ष पत्रकारिता करने की बात कही। वहीं टाइम्स नाउ नवभारत संवाददाता व एसोसिएशन के महामंत्री अरविंद तिवारी ने पत्रकारों की एकता पर जोर दिया साथ ही निष्पक्ष पत्रकारिता करने की बात कही।
इस मौके पर BBC व राज्य सभा संवाददाता फैजी खान , ANI संवाददाता आशीष द्विवेदी, NDTV संवाददाता आसिफ खान , आसिफ खान , पुलकित शर्मा, सतेंद्र कुशवाहा, अमीदुल इस्लाम, राजू, भाजपा मंडल अध्यक्ष देश दीपक दीक्षित, प्रधान प्रतिनिधि पप्पू मंसूरी, उजाला शुक्ला, अबुतालिब मंसूरी, राममिलन यादव, उमाकांत पाठक, सतेंद्र मिश्रा, जदुनाथ यादव, आकाश सविता, जुल्फिकार खां, सुरजीत सिंह, संजीव सिंह, अनुराग सिंह, रामजी शर्मा, समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।
हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की बावन इकाई की नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्य ।
फूल मालाओं से लदे नवनियुक्त अध्यक्ष रिजवान अहमद खान, साथ में संगठन मंत्री विवेक त्रिवेदी ।

BBC व राज्य सभा टी. वी के संवाददाता फैजी खान का माल्यापर्ण करते नवनियुक्त मंत्री कुं शोभित सिंह ।
Comments
Post a Comment