सुदामापुरी- 23, 24 के बाद आज 25 नवंबर को भी जारी रहा वैक्सीनेशन, तीन दिन में 500 से अधिक लोगो को लगाई गई वैक्सीन- ठाकुर विनोद जायस

उत्तरपूर्वी दिल्ली - आपको बताते चलें की 23, 24 के बाद आज 25 नवंबर को भी सुदामापुरी में वैक्सीनशन कैम्प का आयोजन किया गया । इस निःशुल्क कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा समाजसेवी ठाकुर विनोद जायस तथा घोण्डा विधान सभा के पूर्व विधायक भीष्म शर्मा की तरफ से किया गया ।


रोज की तरह आज भी यहां वैक्सीन लगवाने वाले लोगो की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली । सिविल डिफेंस की महिला कर्मचारी रूही  सैफ़ी ने हमे बताया कि पहले दिन यानी 23 नवंबर को 202 लोगो को वैक्सीन लगाई गई तथा उसके अगले दिन लगभग 200 लोगो को वैक्सीन लगाई गई इसके बाद आज लगभग 120 लोगो को वैक्सीन लगाए जाने की खबर प्राप्त हुई है । यानी तीन दिवसीय टीकाकरण कैम्प के आयोजन में लगभग 500 से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है । 
रूही सैफ़ी ने साफ तौर पर महिलाओं को ये संदेश दिया कि अब जमाना बदल गया है तो महिलाओं को भी बदल जाना चाहिए और इस प्रकार के सामाजिक आयोजन में अधिक से अधिक पार्टिसिपेट करना चहिए ।  उन्होंने बताया यहां वैक्सीनेशन कैम्प में बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंच रहे है । इस बात की उन्हें खुशी है । 
निःशुल्क कोविड टीकारण कैम्प में सिविल डिफेंस के शोभित शर्मा ने बताया कि यहां सिविल डिफेंस की "मोबाइल टीम 22" की तैनाती की गई थी । यहां वैक्सीन लगाने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी ने भी लोगो का काफी सपोर्ट किया तथा उन्हें वैक्सीन के बारे में बताया गया उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा गया । 
आपको बताते चलें कि पहले इस कैम्प का आयोजन केवल एक दिन के लिए यानी 23 नवंबर को किया जाना था लेकिन जनता मांग को देखते हुए इस कैम्प को 24 तथा 25 नवंबर को भी आयोजित किया गया । वैक्सीन लगवाने वाले लोगो की भारी भीड़ देख कर साफ तौर पर समझ आता है कि लोगो मे वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ी है । 
बिट्टू भाई तथा तुलसी ने भी तीन दिवसीय आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया लोगो को मास्क तथा सेनेटाइजर बांटे तथा अनुशासन बनाने में सहायता की यही नही कैम्प के आयोजन से पहले बाइक से घूम कर लोगो को इस कैम्प के आयोजन के बारे में जानकारी दी गई  इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मी पूजा ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।  
इसके अलावा इस टीकाकरण के आयोजन में ठाकुर विनोद जायस के तमाम सहयोगी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे । 


Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण