सुदामापुरी में लगभग 400 लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद कल तीसरे दिन भी जारी रहेगा वेक्सीनेशन- ठाकुर विनोद जायस ।
उत्तरपूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी में ठाकुर विनोद जायस के निवास स्थान पर निशुल्क कोविड वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया । इस कैम्प का आयोजन घोण्डा विधान सभा के पूर्व कांग्रेस विधायक भीष्म शर्मा तथा ठाकुर विनोद जायस की तरफ से किया गया है।
वैक्सीन कराने आई सिविल डिफेंस की "मोबाइल टीम 22" के लोगों ने तथा वैक्सीन लगाने वाले डॉक्टर ने भी यहां के लोगो का काफी सपोर्ट किया जो लोग नए थे जिन्हें जानकारी नही थी उन्हें वैक्सीन के विषय मे जानकारी दी गई तथा लोगो को मास्क लगाने तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी गई जिन बच्चों ने मास्क नही पहना था उन्हें मास्क पहनाया गया सिविल डिफेंस की टीम लगातार अनुशासन बनाये हुए थी । इसके अलावा सिविल डिफेंस की टीम में आई महिला कर्मचारियों बहुत अच्छा काम किया ।
दो दिन लगातार वैक्सीनेशन करने के बाद लगभग 400 लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है । लेकिन जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए कल तीसरे दिन भी वैक्सीनेशन जारी रहेगा । कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा समाजसेवी ठाकुर विनोद जायस ने जानकारी देते हुए हमें बताया की ये उनके निवास स्थान पर इस निःशुल्क टीकाकरण शिविर का एक दिवसीय आयोजन केवल 23 नवंबर को होना था लेकिन जनता का अपार समर्थन तथा माँग को देखते हुए लगातार दूसरे दिन भी वैक्सीनेशन जारी रक्खा गया इसके बाद भी जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए कल तीसरे दिन भी वैक्सीनेशन जारी रखने का फैसला लिया गया है ।
आपको बताते चलें कि पहले दिन लगभग 202 लोगो को वैक्सीन लगाई गई इसके बाद अगले दिन भी लगभग 200 लोगो को वैक्सीन लगाई गई है तथा कल भी कुछ इसी तरह का आंकड़ा देखने को मिल सकता है ।
वैक्सीन कराने आई सिविल डिफेंस की "मोबाइल टीम 22" के लोगों ने तथा वैक्सीन लगाने वाले डॉक्टर ने भी यहां के लोगो का काफी सपोर्ट किया जो लोग नए थे जिन्हें जानकारी नही थी उन्हें वैक्सीन के विषय मे जानकारी दी गई तथा लोगो को मास्क लगाने तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी गई जिन बच्चों ने मास्क नही पहना था उन्हें मास्क पहनाया गया सिविल डिफेंस की टीम लगातार अनुशासन बनाये हुए थी । इसके अलावा सिविल डिफेंस की टीम में आई महिला कर्मचारियों बहुत अच्छा काम किया ।
ठाकुर विनोद जायस भी वैक्सीन लगवाने आये लोगो को लगातार मास्क सेनेटाइजर तथा फ्रूटी (कोल्डड्रिंक) बांटते हुए देखे गए । सुदामापुरी, भजनपुरा तथा आसपास के क्षेत्र के लोग इस वैक्सीनेशन कैम्प पहुंचे तथा बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाई ।
ठाकुर विनोद जायस की तरफ से लगातार इसी तरह के सामाजिक आयोजन पहले भी किये जाते रहे है । इससे पहले उन्होंने महिलाओं के लिए मेहदी का आयोजन किया था जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने भाग लिया तथा मेहेंदी लगवाई ।
विनोद ठाकुर के साथ-साथ उनके सहयोगियों की टीम लगातार जनता की सेवा में लगी रही खासतौर से बिट्टू भाई, तुलसी तथा स्वास्थ्य कर्मी पूजा तथा अन्य साथी लगातार यहां की जनसेवा में ठाकुर विनोद जायस के साथ इस जनसेवा के कार्य मे लगे रहे ।
Comments
Post a Comment