शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की 9वीं पुण्यतिथि पर डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने दी श्रद्धांजलि।
मुरादाबाद यूपी - खबर के अनुसार आज मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन में हिन्दू हृदय सम्राट शिवसेना संस्थापक बाला साहेव ठाकरे की 9 वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रदांजलि अर्पित की !
इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि पूरी दुनिया मे श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे ऐसे पहले नेता थे जो जीवन पर्यंत तक हिंदुओं की अस्मिता व मान सम्मान हेतु लड़ते रहे ! उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले में बाला साहब ठाकरे की अहम भूमिका रही भारत सरकार को चाहिये कि अयोध्या में श्रद्धेय वाला साहेब ठाकरे की भी मूर्ति लगाये व पार्क, चौराहा व सड़क का निर्माण श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे जी के नाम पर करे तथा श्रद्धेय वाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न भी दे !
डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि देश के युवाओं व नोजवानों से आह्वाहन किया जाता है कि वह श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे जी के आदर्शों व विचारों को अपने जीवन मे आत्मसात करें ! श्रदांजलि सभा मे महिला जिला अध्यक्षा ठा.मंजू राठौर,जिला उप प्रमुख कुशल सिंह, टीटू कश्यप, जिला महासचिव लाला रामोतार ,सागर, सोनू मलिक, जिला सचिव ठा.ब्रजेश सिंह, अशोक यादव, शनि धवन, प्रमोद सागर आदि मौजूद रहे !
Comments
Post a Comment