एलपीजी सिलेंडर के दामो में भारी बढ़ोतरी, दीवाली पर फूटी महंगाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीवाली से ठीक पहले एलपीजी सिलेंडर के दामो में भारी वृद्धि हुई है । लेकिन ये वृद्धि कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है जबकि घरेलू सिलेंडर के दाम नही बढ़े है । खबर के अनुसार 19 किले वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1693 ₹ से बढ़ कर 1736.50 ₹ हो गई है ।
जबकि नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 884.50 ₹ बनी हुई है । कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से अनुमान लगाया जा रहा है की घरेलू सिलेंडर के दाम लगभग 1000 ₹ के पार जा सकते है ।
दीवाली पर हुई इस बढ़ोत्तरी ने जनता की जेब जरूर ढीली कर दी है क्यों कि अगर कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ेगी तो उत्पाद की लागत बढ़ेगी जिससे उसका असर कही ना कही आम जनता पर ही पड़ने वाला है । कमरतोड़ महंगाई ने पहले से लोगो का दिवाला निकाल रक्खा है अब ऐसे में महंगाई की एक और मार जनता पर पड़ने वाली है
Comments
Post a Comment