दिल्ली सरकार के प्रतिबंध के बाद, दिल्ली प्रदेश छठ सेवा समिति ने किया प्रबंध, छठ पूजा का भव्य आयोजन

"दिल्ली प्रदेश छठ सेवा समिति" की ओर से समिति के चेयरमैन व भाजपा के जिला मंत्री "भुवनेश सिंघल" के नेतृत्व में छठ महापर्व का भव्य आयोजन पांचवा पुस्ता भजनपुरा में किया गया। सिंघल ने बताया कि विधायक अजय महावर और सांसद मनोज तिवारी की सहायता से लगातार 5 दिन की अथक मेहनत से पांचवा पुस्ता पर 4 छठ घाट (पोंड) बनाने से लेकर ढलते सूर्य की उपासना, रात्रि व्यवस्था और उगते सूर्य की उपासना तक दिल्ली प्रदेश छठ सेवा समिति की सम्पूर्ण टीम तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम ने आस्था के महापर्व छठ का सफल तरीके से आयोजित किया। 
भुवनेश सिंघल ने अपने संबोधन में इसके लिए जिलाधिकारी गीतिका शर्मा, उप-जिलाधिकारी शरत, दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेंस, मीडिया व नगर निगम आदि सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक गोयल, जिलाध्यक्ष मोहन गोयल, मंडल अध्यक्ष राज सिंह, सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व समिति के सदस्यों की उपस्थिति हेतु व व्यवस्थाओं में निरंतर सहयोग देने हेतु आभार प्रकट करता किया।
 भुवनेश सिंघल ने मंच संचालन के दौरान पूर्वांचलियों के चहेते सांसद मनोज तिवारी जी व विधायक अजय महावर से छठ मैया के गीत सुनवाकर हजारों छठ भक्तों को झूमने का अवसर दिया। सिंघल ने बताया कि जब रात्रि में दिल्ली की केजरीवाल सरकार के तुगलकी आदेश से सभी छठ व्रतधारियों को घाट पर रुकने नही दिया और जबरन उनको बलपूर्वक वहां से अमानवीय तरीके से भगा दिया गया तब भाजपा विधायक अजय महावर जी ने उनके अनुरोध पर उन सभी व्रतियों को घाट के निकट मात्र 200 मीटर दूर मौजूद अपने कार्यालय में रुकने की और सर्द रात्रि में खाने-पीने व चाय आदि की व्यवस्था की तथा मानवीय मिशाल पेश की।
 सिंघल ने यह भी बताया कि केवल एकमात्र उनकी समिति 'दिल्ली प्रदेश छठ सेवा समिति' ही एकमात्र ऐसी समिति रही जिसने इन विषम परिस्थितियों में भी इस आयोजन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी को उठाया । 
सिंघल ने बताया कि हमारी समिति के सभी सदस्यों ने गड्ढे कराना, उनमें पानी भरवाना, भक्तों से निरंतर कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना, भीड़ में बिछड़ जाने पर उनके मिलने की व्यवस्था करवाना, व्रतधारियों के सामान को रखने व देखभाल करने की व्यवस्था करना, मास्क व सेनेटाइजर का वितरण व्यवस्था करना, घाट के जल में बच्चे न उतरें इसकी व्यवस्था करना, पार्किंग की व्यवस्था बनाना और भारतीयता की आस्था व संस्कृति से ओतप्रोत प्रत्येक जन को अपनत्व का बोध कराने का निर्वहन करना जैसी अनेक जिम्मेदारियों का दायित्व सफलता पूर्वक निभाया। 
अन्य कोई भी संस्था या समिति इस आयोजन में न तो आगे आई और न ही दिखाई दी। वहीं सांसद ह सिंघल व उनकी टीम के अमर झा, विपिन कुमार, पवन झा, संतोष टंडन, शैलेन्द्र आदि सहित सम्पूर्ण टीम की मेहनत की प्रशंसा की। वहीं उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के छठ घाटों पर पर्व न मनाने के फैसले पर जमकर आलोचना की। 
अंत में सिंघल ने यह भी बताया कि वो पूर्वांचली नहीं है मगर फिर भी पूर्वांचलियों के इस पर्व की जिम्मेदारी का अवसर मुझे अनेक वर्षों से मिल रहा है जिसके लिए वो छठ माई को कोटि कोटि नमन करते हैं। इस अवसर पर लगभग दो हजार व्रतधारियों व उनके लगभग सात हजार परिजनों ने दिनभर में पूजा अर्चना की।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण