सर्वसमाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कंकोडा मेले में गंगा स्नान किया ।
बरेली यूपी -सर्व समाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप अपने तमाम साथियों के साथ ककोड़ा मेला गंगा स्नान के लिए पहुंचे तथा सभी साथियों सहित गंगा गंगा स्नान किया और मेले की उचित व्यवस्था के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया श्रद्धालुओ के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था प्रशासन द्वारा मेले में की गई थी जिससे मेले में गए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई इस व्यवस्था के लिए जयपाल सिंह कश्यप ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया और गंगा मैया में आस्था रखते हुए कहा अब ऐसा महसूस होता है करो#ना जैसी भयंकर बीमारी का अब यहां से सफाया हो गया है जिससे आम जनता में बड़ा उत्साह एवं खुशी देखने को मिली है
जयपाल सिंह कश्यप ने गंगा मैया में स्नान किया तथा सर्व समाज के रोजी रोटी एवं उनके परिवार की सुख शन्ति के लिए गंगा मैया से प्रार्थना की गंगा मैया से मांगा की सर्वसमाज को सदा सुखी रखे तथा उनकी रोजी-रोटी में बरकत दे तथा जनता अब किसी भयंकर बीमारी से पीड़ित ना हो
गंगा स्नान के लिए साथ मे गए दीपक कश्यप मीडिया प्रभारी सर्व समाज एकता दल उत्तर प्रदेश अनेक पाल साहू सर्व समाज एकता दल सदस्य मुन्ना गुप्ता जी सर्व समाज एकता दल सदस्य इकरार अहमद सर्व समाज एकता दल सदस्य जीतू कश्यप टीटू कश्यप प्रेमचंद कश्यप विकास कश्यप टिकोला बाल्मीकि जी नीरज बाल्मीकि जी देशराज कश्यप जी प्रधान हीरालाल कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे गंगा मैया में स्नान किया और सर्वसमाज की सुख शन्ति के लिए प्रार्थना की
Comments
Post a Comment