उत्तरपूर्वी दिल्ली- अबकी बार डेंगू पर ठाकुर विनोद जायस का प्रहार, गामड़ी, भजनपुरा में फोगिंग, दवा का छिड़काव जारी ।
उत्तरपूर्वी दिल्ली - खबर के अनुसार दिल्ली में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर समाज सेवी ठाकुर विनोद जायस ने एक बड़ा प्रहार किया है । उनके द्वारा उत्तर पूर्वी दिल्ली में लगातार घरों में फोगिंग तथा दवा आदि छिड़काव का कार्य कराया जा रहा है । इस साल डेंगू ने बीते कई सालों के रिकॉर्ड तोड़े है । ऐसे दिल्ली सरकार तथा नगर निगम के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे है । तो ऐसी विकट परिस्थिति में जनता की समस्याओं को देखते हुए ठाकुर विनोद जायस ने अपने हाथों में फोगिंग मशीन संभाली और भजनपुरा, गामड़ी, सुदामापुरी तथा आसपास के क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मिल कर मच्छरों पर बड़ा वार किया है ।
उनके इस प्रयास से यहां की जनता को काफी राहत मिली है मच्छरों के आतंक भी कुछ कम हुआ है । लेकिन इस समस्या से लगातार लड़ने की जरूरत है । और ठाकुर विनोद जायस अपने सहयोगियों के साथ लगातार इस कार्य को अंजाम दे रहे है । ठाकुर विनोद जायस अक्सर जरूरतमंदों की सहायता करते देखे जा सकते है । क्षेत्र में काफी लोकप्रिय तथा जनता के पसंदीदा प्रतिनिधियों में ठाकुर विनोद जायस की गिनती होती है । उसका मुख्य कारण है उनकी विचारधारा और जरूरतमंद लोगो की हर संभव सहायता करने का भाव । मच्छरों पर इस तरह के प्रहार से ठाकुर विनोद जयास ने यहां की जनता का दिल जीत लिया है । उनका कहना है कि जनता को जब भी उनकी जरूरत होगी वो हाज़िर रहेंगे ।
Comments
Post a Comment