आरक्षण की मांग को लेकर सीएम योगी को मथुरा में काले झंडे दिखाने में तैयारी में कुँवर सिंह निषाद ।
खबर सोशल मीडिया के हवाले से
कुँवर सिंह निषाद ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट किया है जिसमे बताया गया है कि 10 नवंबर को सीएम योगी मथुरा आने वाले है । तथा कुँवर सिंह निषाद व अन्य निषाद समाज के लोगो द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर काले झंडे दिखाए जाएंगे । इसके लिए टीम को तैयार रहने के लिए कहा गया है ।
आपको बताते चलें कि आरक्षण की मांग को लेकर कुँवर सिंह निषाद लगातार आंदोलन करते आ रहे है पैदल यात्रा, सभाओं का आयोजन तथा जिले-जिले में आरक्षण अधिकार यात्रा निकाली यही नही उन्हें इस आंदोलन में निषाद समाज का भारी समर्थन भी मिला है ।
बनारस ने कुँवर सिंह निषाद सहित 10 लोगो पर बनारस में मुकद्दमा भी लिखा जा चुका है । कुँवर सिंह निषाद ने "आरक्षण नही तो वोट नही" का नारा दिया था जो आज कश्यप, निषाद समाज का प्रमुख नारा बन चुका है प्रयागराज के संगम तट पर निषाद समाज के लोगो को संकल्प भी दिला चुके है । कि अगर भाजपा सरकार ने उत्तरप्रदेश के 2022 चुनाव से पहले निषाद तथा कश्यप समाज को आरक्षण नही दिया तो निषाद कश्यप समाज भाजपा को वोट नही दिया जाएगा "आरक्षण नही तो वोट नही" इसी नारे ने उत्तरप्रदेश में सामाजिक दिशा को बदल दिया । आरक्षण की माग तूल पकड़ती जा रही है ।
कश्यप निषाद समाज के लोग लगातार आरक्षण की मांग कर रहे है । आरक्षण ना मिलने के कारण भाजपा के एमएलसी बने डॉ संजय निषाद का भी लगातार विरोध हो रहा है । और अब कुँवर सिंह निषाद सीएम योगी को काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे है ।
Comments
Post a Comment