दिल्ली सुदामापुरी में पीने के गंदे पानी की समस्या से निपटने के लिए,विधायक कार्यालय द्वारा जल्द सर्वे कराए जाने का आश्वाशन
उत्तरपूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी क्षेत्र में गंदे पीने के पानी की समस्या बनी हुई है । गत 21 अक्टूबर 2021 को पीने के पानी की पाइप लाइन बदलने की मांग को लेकर स्थानीय लोगो द्वारा मामले की लिखित शिकायत उत्तरपूर्वी दिल्ली घोंडा विधान सभा के भाजपा विधायक अजय महावर को दी गई थी । उसके बाद 27 अक्टूबर 2021 को काफी प्रयास करने के बाद इस मामले में विधायक अजय महावर द्वारा जल्दी ही पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिया गया था ।
मामले की जानकारी लेने के लिए हमारे द्वारा कई बार कॉल करने के बाद भी विधायक अजय महावर से बात नही हो सकी लेकिन उनके PA गौरव शर्मा से आज हमारी बात हुई जिसमें हमे बताया गया कि जलबोर्ड के संबंधित अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है तथा जल्द ही वो क्षेत्र में आकर समस्या का निरीक्षण करेंगे तथा ये तय करेंगे कि किस प्रकार से इस पानी की समस्या का समाधान किया जाए ।
जानकारी के अनुसार ये गंदे पीने के पानी की समस्या सुदामापुरी की कई गलियों की समस्या बनी हुई है सूत्रों की माने तो ये समस्या लगभग सुदामापुरी की गली नंबर 6 से लेकर 12 तक बनी हुई है ।
विधायक कार्यालय द्वारा लगातार इस बात का आश्वासन हमे दिया जा रहा है । और ये कहा जा रहा है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा ।
दिल्ली सरकार द्वारा फ्री पानी के वादे और बड़े-बड़े दावों की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है । शुद्ध पीने का जल इंसान की मूलभूत जरूरत है । दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को शुद्ध पीने का पानी नही दे पा रही है । जबकि इस समय डेंगू, चिकनगुनिया, टॉइफाइड जैसी खतरनाक बीमारियां पनप रही है । लोग इन भयंकर बीमारियों से मर रहे है । और ऐसे में ये गंदा पीने का पानी दिल्ली वासियो की हालत खराब करने के लिए काफी है । दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है । बडी-बडी बीमारियों को दावत दी जा रही है ।
यहां की जनता पीने के पानी की बोलत बाहर से खरीद रही है । जो महीने में लगभग 2000 ₹ का पड़ता है । ऐसे में केजरीवाल सरकार द्वारा फ्री पानी का वादा हवाहवाई ही साबित हो रहा है । पानी एक मूलभूत जरूरत है पीने के अलावा पानी की अन्य जरूरते भी होती है । और इन जरूरतों को बाहर से पानी की बोतल खरीद कर पूरी कर पाना असंभव है ।
Comments
Post a Comment