लोनी- विजय विहार मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं का कब्ज़ा, घट सकती है कोई भी बड़ी दुर्घटना, प्रशासन बेखबर
दिल्ली एनसीआर - खजूरी से पावी जाने वाले रोड पर विजय विहार के समीप मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं का एकत्रित होना किसी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है ।
आपको बताते चलें कि इस सड़क पर भारी यातायात रहता है । बड़े छोटे वाहनों की लगातार आवाजाही रहती है यही नही दिल्ली से सहारनपुर जाने वाले लंबी दूरी के वाहन भी इसी मार्ग से जाते है । इसके बावजूद इस सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है । लेकिन ये समस्या लोनी नगर पालिका को नज़र नही आ रही है और ना ही गाज़ियाबाद प्रशासन को दिखाई दे रही है । इस मामले में गाज़ियाबाद प्रशासन की अनदेखी लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । कभी कभी मार्ग भी अवरुद्ध हो जाता है । क्यों कि गाड़ियों को खुद भी बचना होता है तथा पशुओं को भी बचाना होता है । प्रशासन को चाहिए कि इन पशुओं के खान पान की तथा रहने की उचित व्यवस्था की जाए जिससे ये बेजुबान अपना जीवन यापन कर सकें तथा लोग भी सुरक्षित सफर कर सकें ।
ऐसे सड़क पर आवारा पशुओं का होना केवल इंसानों के लिए ही नही बल्कि इन पशुओं के लिए भी खतरनाक हो सकता है ।
Comments
Post a Comment