उत्तरपूर्वी दिल्ली में आज किया गया निःशुल्क कोविड टीकारण, कल भी जारी रहेगा- ठाकुर विनोद जायस
उत्तरपूर्वी दिल्ली- खबर के अनुसार उत्तरपूर्वी दिल्ली घोण्डा विधानसभा के भजनपुरा वार्ड के सुदामापुरी क्षेत्र में समाजसेवी तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर विनोद जायस के निवास स्थान पर आज निःशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन में लगभग 203 लोगो को वैक्सीन लगाई गई ।
इस तरह यह दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया है । जिस तरह से बड़ी संख्या में लोगो ने कैम्प पहुंच कर वैक्सीन लगवाई उसी तरह अगले दिन भी बड़ी संख्या में लोगो को वैक्सीनेट किये जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।
इसके अलावा जिनका आज वैक्सीनेशन नही हो पाया उन्हें कल वैक्सीन लगाने की बात कही जा रही है। ठाकुर विनोद जायस के द्वारा हमे जानकारी दी है कि आज बड़ी संख्या में कोविड टीकाकरण के आयोजन के बाद भी यहां के कुछ स्थानीय लोग टीकाकरण नही करा पाए है तथा जनता की मांग को देखते हुए कल फिर इसी स्थान पर कोविड टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा ।
आपको बताते चले की इस निःशुल्क कोविड टीकाकरण का आयोजन ठाकुर विनोद जायस तथा यहां के पूर्व कांग्रेस विधायक भीष्म शर्मा के सहयोग से किया गया इस मौके पर स्थानीय जनता के साथ-साथ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे । इस वैक्सीनेशन कैम्प की खबर लगते ही यहां टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तथा लगभग 203 लोगो को वैक्सीनेट किया गया ।
ठाकुर विनोद जायस तथा उनके साथियों की मेहनत रंग लाई तथा बड़ी संख्या में यहां की जनता ने इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा निःशुल्क वैक्सीन लगवाई ।
हमारा देश कोविड महामारी के दौर में भयंकर परिस्थिति ने गुज़रा है । भारत सरकार के द्वारा फ्री वैक्सीन लगाना एक सफल कदम साबित हुआ है और सरकार के इसी अभियान को जनहित में आगे बढ़ाते हुए ठाकुर विनोद जायस ने इस कैम्प का आयोजन किया तथा ज्यादा से ज्यादा लोगो को निःशुल्क वैक्सीन लगवाने का अवसर प्रदान किया गया ।
तथा पहले इस कार्यक्रम को एक दिवसीय रक्खा गया था लेकिन जनता की मांग को देखते हुए अब इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया है तथा कल भी इसी तरह के आयोजन की बात कही जा रही है ।
इस तरह यह दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया है । जिस तरह से बड़ी संख्या में लोगो ने कैम्प पहुंच कर वैक्सीन लगवाई उसी तरह अगले दिन भी बड़ी संख्या में लोगो को वैक्सीनेट किये जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment