मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वरदयाल तुरैहा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन


मुरादाबाद यूपी - शिवसेना जिला प्रमुख डॉ० रामेश्वर दयाल तुरेहा के नेतृत्व में शिवसैनिको ने रेलवे स्टेशन से जी०टी० रोड, इम्पीरियल तिराहा, बुद्ध बाजार होते हुये नगर निगम कार्यालय तक जुलूस नकालकर धरना प्रदर्शन किया तथा निम्न लिखित मांगो को लेकर नगर आयुक्त मुरादाबाद को ज्ञापन सौंपा । 
1. वार्ड नं० 23 के अन्तर्गत रुवार को गागन चौराहे पर लगने वाला अवैध साप्ताहिक बाजार तत्काल हटवाया जाये।

2. वार्ड नं० 43 में मोहल्ला भोलानाथ कालोनी में सरिता के मकन (नाले के पास) से अजय ठाकुर के मकान तक लगभग 150 मीटर की सड़क व नाली पक्की की जाये तथा पथ प्रकाश की व्यवस्था की जाये। 

3. शहर के बीचोबीच स्थित काशीपुर व बाजपुर प्राईवेट बस अड्डा तत्काल हटवाया जाये। 

4. वार्ड नं0 53 के अन्तर्गत मौहल्ला सूर्य नगर लाइनपार कृष्णा इण्टर कालिज को जाने वाली गली सड़क व नाली पक्की करायी जाये तथा स्ट्रीट लाईट भी लगवायी जाये।
5. वार्ड नं० 53 के अन्तर्गत मोहल्ला मानपुर नारायनपुर में मैनाठेर रोड (बाग) रामचन्दर के मकान से वीर बती व बोबी के मकान से शर्मा के मकान तक 200-200 मीटर की सड़कें व नालियों बनायी जायें तथा स्ट्रीट लाइटें भी लगवायी जायें।

6. वार्ड नं० 37 के अन्तर्गत मोहल्ला दुर्गा नगर कालोनी में युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर के मकान के सामने स्ट्रीट लाइटें लगवायी जायें। 

7. वार्ड नं० 37 के अन्तर्गत मोहल्ला ढक्के में टक्के वाला नाला साफ कराया जाये। आजादी से आज तक यह नाला साफ नहीं हुआ है।

8. वार्ड नं० 23 के अन्तर्गत मोहल्ला कंजीवाली नया गाँव अम्बेडकर नगर, आफत नगरी आदि में डूडा अधिकारी ने साँठगाँठ कर लगभग 50 प्रतिशत (150 अपात्रों) को शौचालय व पी०एम० आवास का पैसा दे दिया है जबकि पात्र व्यक्ति आज भी धक्के खा रहे हैं। इसकी जाँच कर कठोर कार्यवाही की जाये।

धरना प्रदर्शन में युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर, जिला अध्यक्ष भवानी सेना, ठाकुर मंजू राठौर, रामौतार सागर कुशल सिंह, बबीता सेनी, पूजा सेनी, सकेश श्रीवास्तव, मोहित ठाकुर, सोनू प्रजापति, ठाकुर बृजेश, विशाल कश्यप आदि मौजूद रहे।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण