दीवाली पर महंगाई ने निकाला दिवाला, त्योहार हुआ फीका
दिल्ली - एक जनता कमर तोड़ महंगाई से त्रस्त है वही दूसरी तरफ दीवाली का त्योहार । दीपावली पर खर्च कहाँ से करें जब कमाई नही है । जब खाली जेब होती है तो दीवाली कैसे मनेगी । जब मन मे खुशी नही होगी घकर संपन्नता नही होगी जरूरतें पूरी नही होगी तो कैसे दीवाली मनेगी । घर गृहस्थी खाने पीने का राशन लगातार महंगे हो रहे है । तो दिल मे वो खुशी कहा से लाएंगे जो दीवाली पर होनी चाहिए । जब जेब ही दिवालिया हो जाये तो दीवाली कैसे मनेगी ।
बाज़ार सजे है । खरीदारी करने की शक्ति कहाँ से लाएंगे बिना धन के कैसे दीवाली मनाएगे ऊपर से मुस्कुरायेंगे लेकिन दिल मे वो खुशी कहाँ से लाएंगे । इतनी महंगाई में कैसे दीवाली मनाएंगे ।
हालांकि सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है जिससे पेट्रोल के दामो में 5 ₹ तथा डीजल के दामों में 10 ₹ की गिरावट हुई है । इससे कुछ राहत तो मिली है लेकिन इसके अलावा बाकी अन्य चीज़ों पर महंगाई से जनता त्रस्त है ।
Comments
Post a Comment