यमुनापार में अवैध पटाखे बेचने वालों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में पटाखे बरामद

दिल्ली नॉर्थ जिला पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किये है। पुलिस ने यहां एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद इजाज (33) है। पुलिस ने यहां से 879 किलो पटाखे बरामद किये हैं। वह मद्रासी कॉलोनी मोरी गेट इलाके का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच रही है।
डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार मंगलवार को सदर बाजार सब डिवीजन की एसीपी प्रज्ञा आनंद की देख रेख में पुलिस टीम ने महावीर बाजार स्थित एक घर पर रेड की, जहां से 38 प्लास्टिक बैग में रखे 879 किलो अवैध पटाखे बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। वर्ष 2007 में काम की तलाश में दिल्ली आया था। दिल्ली आने के बाद उसने पहले कुछ दिन लेवर का काम किया। इसके बाद उसने सदर बाजार में फुटपाथ पर खिलौने बेचने शुरू किए इस दौरान वह कपिल नाम के  शख्स के संपर्क में आया। उसने कम समय में ज्यादा रुपए कमाने के लिए का रास्ता दिखाया जिसके बाद उसने पटाखे रखने के लिए एक घर किराए पर ले लिया ख़बर के अनुसार ये पटाखे दो वाहनों में भर कर हिसार से दिल्ली लाये गए थे । अब दिल्ली पुलिस कपिल की तलाश में जुटी है ।

यमुनापार में कई जगहों से पकड़ी गई पटाखों की खेप

शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ, गीता कॉलोनी, जगतपुरी और मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने भी 294 किलोग्राम अवैध पटाखे पकड़े गए हैं। इस मामले में कड़कड़डूमा के दयानंद विहार के विनोद कुमार (53), राधेश्याम पार्क के राम अवतार, गाजियाबाद फरूख नगर के मासूम अली और नंद नगरी के हरीश सिंघल को अरेस्ट किया गया है।

इसी तरह ईस्ट जिले के कल्याणपुरी थाना पुलिस ने आरोपी मनीष गुप्ता (38) से 12 कट्टे और दो कार्टन में रखे कुल 236 किलोग्राम पटाखे बरामद किये गए आरोपी मनीष मयूर विहार फेस-2 का रहने वाला है।


Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी