गंन्दे पीने के पानी की समस्या के बीच, सुदामापुरी की जनता को याद आये पूर्व कांग्रेस विधायक भीष्मशर्मा ।
उत्तरपूर्वी दिल्ली - घोंडा विधान सभा के पूर्व कॉंग्रेस विधायक भीष्म शर्मा जिन्होंने जनता के दिलो में एक खास जगह बनाई । आज जब सुदामापुरी की जनता पीने के गंदे पानी से परेशान है । लगभग साल भर से यहां की जनता गंदा पीने का पानी पीने को मजबूर है । शिकायतों की सुनवाई के स्थान पर आश्वासन, और खानापूर्ति मिल रही है । ऐसे में यहां की जनता अपने पूर्व विधायक भीष्म शर्मा को यादकर रही है ।
यहां के लोग भीष्म शर्मा की विशेषताओं को बताते है कि किस तरह से लोग उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर जाते थे और पूरी निष्ठा के साथ जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाता था ।
फिर घोंडा विधान सभा मे राजनैतिक समीकरण बदला और विधायक भीष्म शर्मा को हार का सामना करना पड़ा । लेकिन ये उनकी ये हार केवल राजनैतिक हार थी जो मतदान के समीकरण पर आधारित थी । असल मे भीष्म शर्मा ने जो जगह जनता के दिलो में बनाई उसकी भरपाई आज तक कोई नही कर पाया । उनका सरल व्यक्तित्व आज भी सुदामापुरी की जनता याद करती है ।
सामाजिक कार्यो में भीष्म शर्मा बढ़चढ़ कर दान देते थे तथा सहयोग करते थे । कार्यक्रमो में स्वयं उपस्थित रहते तथा सहजता से जनता के बीच घुल मिल जाते थे । उनके लिए आज भी सुदामापुरी की जनता के दिलो में उतनी ही जगह बनी हुई है । राजनैतिक हार या जीत मतदान के समीकरण पर निर्भर करती है लेकिन असली जीत वो होती है जो जनता के दिलो को जीत ले। जनता के दुखों में शामिल हो कर दुख बांटना भीष्म शर्मा का एक प्रमुख गुण रहा ।
मौजूदा विधायक आश्वासन दे रहे है । जनता साफ पानी के लिए तरस रही है ऐसे में सुदामापुरी की जनता पूर्व विधायक भीष्म शर्मा की तरफ आशा भरी दृष्टि से देख रही है । जो जनता का दर्द बांटने आएगा वही मसीहा कहलायेगा ।
जनता की समस्याओं को हल करने के लिए प्रशासन से भी लड़ जाते थे पूर्व विधायक भीष्म शर्मा । जनता के दिलो में आज भी भीष्म शर्मा का वही स्थान है । जो पहले था ।
Comments
Post a Comment