जफराबाद में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग 7 घायल, अवैध रूप से चलाई जा रही थी गैस रिफिलिंग की दुकान
उत्तरपूर्वी दिल्ली - खबर के अनुसार जफराबाद की 39/2 नंबर गली के आसपास आग लगने की घटना होने की खबर है । इस घटना पर आधिकारिक जानकारी अभी प्राप्त नही हुई है । लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहां आग लगी है वहां अवैध रूप से गैस सिलेंडर भरने का काम चल रहा था इसी दौरान छोटा सिलेंडर फटने से आग लग गई ।
इस हादसे में 5 दमकल कर्मी तथा 2 स्थानीय नागरिक घायल बताए जा रहे है तथा एक दमकल कर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है । जानकारी ने अनुसार घटना स्थल पर अवैध रूप से बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरने का काम चल रहा था । अनुमान है कि वहां गैस स्टोव रिपेरिंग की दुकान रही होगी जिसमें ये अवैध गैस रिफिलिग का धंधा चल रहा होगा ।
अक्सर कमाई के लालच में इस प्रकार के काम बिना किसी सुरक्षा के चोरी छिपे चलाये जाते है जिससे इस प्रकार का हादसा होने की प्रबल संभावना बन जाती है । ऐसे में इस काम को करने वाले लोग अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते है ।
Comments
Post a Comment