पानी की समस्या पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर विनोद जायस ने केजरीवाल सरकार को दी चेतावनी, आंदोलन के संकेत ।
उत्तरपूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी क्षेत्र में पीने के पानी का संकट बना हुआ है । सीएम से लेकर जलबोर्ड तथा विधायक तक से इस बात की शिकायत विभिन्न प्रकार से की जा चुकी है । दिल्ली जल बोर्ड की पीने की पाइपलाइन में सीवर के पानी जैसा गंदा पानी आ रहा है । जो पीने, नहाने , तथा हाथ धोने के लायक भी नही है । लेकिन सुदामापुरी की जनता पानी की इस समस्या से जूझ रही है लेकिन दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों को कोई चिंता नही है ।
इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर विनोद जायस ने सुदामापुरी की जनता को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है । उन्होंने साफ स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि केजरीवाल सरकार ने सुदामापुरी की पानी की समस्या का समाधान नही किया तो वो किसी भी हद तक जा सकते है । मतलब साफ है कि ये किसी बड़े आंदोलन का संकेत हो सकता है । ये आंदोलन आगामी चुनाव में भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के लिए चिंता का विषय बन सकता है ।
क्यों कि लगभग पूरी सुदामापुरी में गंदे पीने के पानी की समस्या बनी हुई है यहां की जनता त्राहि त्राहि कर रही है ।ऐसे में जो जनता की सुनेगा तो जनता उसकी सुनेगी । ठाकुर विनोद जायस का निवास स्थान भी सुदामापुरी में है तो कही ना कही ये पानी की समस्या उनके स्वयं के साथ भी जुड़ी है । ठाकुर विनोद जायस सुदमपुरी की जनता से मिले तथा समस्या के बारे में जनता से जानकारी ली । साथ ही उन्होंने आश्वाशन दिया है कि शीघ्र इस समस्या का समाधान नही हुआ तो । वो जनता के लिए कुछ भी करेंगे । चाहे जनता भजनपुरा की हो या सुदामापुरी की ।
अफसोस इस बात का है कि जो आज ठाकुर विनोद ठाकुर ने किया वो वर्तमान विधायक अजय महावर को करना चाहिए था लेकिन इतनी बड़ी समस्या के बाबजूद उन्होंने जनता के बीच आ कर हाल चाल पूछना भी उचित नही समझा ।
अगर ये पानी की समस्या विधायक जी के स्वयं के घर मे होती तो शायद वो धरना प्रदर्शन भी करते । लेकिन ये काम ठाकुर विनोद जायस को करना पड़ रहा है । यहां की जनता ने वोट दिया विधायक अजय महावर को और जनता के लिए लड़ेंगे ठाकुर विनोद जायस इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है ।
Comments
Post a Comment