भगवान राम पर दिये गए विवादित बयान पर डॉ संजय निषाद ने मांगी माफी ।
अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर डॉ संजय निषाद अक्सर बिना सोचे समझे कुछ भी बयान दे देते है जिसके बाद कई बार उनको विवादों का सामना करना पड़ता है । ऐसा ही कुछ संगम नगरी में बीते सोमवार को मीडिया से बात चीत करने के दौरान हो गया ।
फ़ाइल फ़ोटो
"मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा सरकार के एमएलसी डॉ संजय निषाद ने कहा था कि भगवान राम अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे, बल्कि वो पुत्रेष्टि यज्ञ कराने वाले श्रृंगी ऋषि के बेटे थे उन्होंने कहा था कि भगवान राम को राजा दशरथ का तथाकथित पुत्र कहा जा सकता है, लेकिन वो वास्तविक बेटे नहीं थे संजय निषाद के मुताबिक राजा दशरथ को जब कोई संतान नहीं हो रही थी तो उन्होंने श्रृंगी ऋषि से यज्ञ कराया था ये यज्ञ सिर्फ कहने के लिए ही था वहीं अब संजय निषाद ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का यह मतलब था कि निषाद समाज कैसे उनसे जुड़ा है"विवाद बढ़ने के बाद डॉ संजय निषाद ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है । उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान के कारण किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं भगवान राम से माफी मांगता हूं ।
भाजपा ने डॉ संजय निषाद को एमएलसी बनाया लेकिन इस तरह के विवादित बयान दे कर वो लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने रहने की कोशिश में लगे रहते है । लेकिन इस बार तो हद हो गई ।
Comments
Post a Comment