वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी
दिल्ली- खबर के अनुसार दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के चलते प्रशासन द्वारा अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए है । इसके अलावा ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी । खबर के अनुसार आज भी दिल्ली में प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर पर बना हुआ था । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह का वायु गुणवत्ता सूचकांक (ए क्यू आई ) 382 रहा जो कि एक दिन पहले शनिवार को 374 था ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिओई ने रविवार को कहा कि अगले आदेश तक दिल्ली में सभी स्कूल बंद रहेंगे । इसके अलावा । दिल्ली की एडिशनल एजुकेशन डायरेक्टर रीता शर्मा ने कहा पर्यावरण विभाग ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अगले आदेश आने तक सभी सरकारी तथा निजी स्कूल बन्द रहेंगे ।
आपको बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली मे खराब वायु गुणवत्ता के चलते प्रशासन द्वारा गत 13 नवंबर को एक सप्ताह के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे । इसके बाद आज ये निर्देश जारी किए गए है ।
जानकारी के अनुसार इस संबंध में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपालराय ने इस मामले पर 22 नवंबर को समीक्षा बैठक बुलाई है । जिसमे मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के शामिल रहेंगे ।
Comments
Post a Comment