कल मुरादाबाद शिवसेना करेगी डीएम-एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन, अपनी मांगो को लेकर सौपा जाएगा ज्ञापन
यूपी - मुरादाबाद शिवसेना की चेतावनी
खबर के अनुसार मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि 8 नवम्बर 11 बजे शिव सैनिक DM/SSP कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन करने वाले है ।
जानकारी के अनुसार शिवसैनिकों की मांग है कि कोतवाली सदर में दर्ज फर्जी मु.अ.स.137/2021 धारा 323, 324, 504, 506, 3(1) (द), 3(1) (ध) ,3 (2) (va) निरस्त करने किये जायें डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक यादव पर जानलेवा हमला करने वाले सचिन दिवाकर व उसके साथियों के विरुद्ध तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए तथा इस धरना प्रदर्शन के बाद शिवसैनिक अपनी मागों को लेकर ज्ञापन सौपेंगे।
डा रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विगत 15 वर्षों में सचिन दिवाकर ने पुलिस से हमसाज होकर अशोक यादव व उसके भाइयों पर कई फर्जी मुकद्दमे दर्ज करायें हैं तथा पुलिस ने भी सचिन दिवाकर से हमसाज होकर जमानतीय धाराओं में जेल भेजा है ! इसी के विरोध में शिवसैनिक धरना प्रदर्शन करने वाले है ।
Comments
Post a Comment