गांव-गांव पहुंच रहा 'अमृत महोत्सव रथ' का कारवां - Press India 24
हरपालपुर(हरदोई)। आरएसएस द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव का कारवां शुक्रवार को सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के जीबानपुरवा गांव पहुंचा। यहां पहुंचे आरएसएस खंड कार्यवाह कृष्ण प्रताप सिंह केपी ने लोगों को आजादी की गाथा सुनायी। लोकगायक खंड संपर्क प्रमुख अनुराग श्रीवास्तव ने देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले प्रमुख वीर सपूतों को नमन किया और आजादी के बाद सृजित हो रहे नए भारत की संरचना में देश के हर नागरिकों के योगदान को अहम बताया। तिरंगा संग देशभक्ति गीतों की धुन के साथ अमृत महोत्सव का रथ पूरे गांव में भ्रमण किया।
Comments
Post a Comment