सांसदों के निलंबन पर मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, निलंबन वापस लेने की मांग पर अड़े शिवसैनिक ।
मुरादाबाद यूपी - जानकारी के अनुसार कल शिवसेना की जिला कार्यालय गयात्री नगर लाइनपार मुरादाबाद में बैठक हुई ! बैठक में शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई व प्रियंका चतुर्वेदी सहित 12 सांसदों के निलंबन पर कढा रोष व्यक्त किया गया तथा सभी का निलम्बन तत्काल वापस लेने की मांग की गई ।
बैठक में मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने के लिये शिवसेना सहित सभी विपक्षी सांसदों ने संसद में विरोध किया था जिसमे शिवसेना सांसद अनिल देसाई व प्रियंका चतुर्वेदी सहित विभिन्न पार्टियों के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया जबकि प्रधानमंत्री जी ने किसानों व देशवासियों से माफी मांगते हुये तीनो काले कृषि कानून बापस ले लिये हैं तो अब निलम्बन का क्या औचित्य रह गया है ?
डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री जी पहले ही तीनों काले कृषि कानून वापस ले लेते तो आज लगभग 800 किसान जीवित होते और आपार जनधन की हानि होने से भी बच जाती ! इसीलिये शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई व प्रियंका चतुर्वेदी सहित सभी पार्टियों के 12 सांसदों का निलंबन तत्काल वापस लिया जाये अन्यथा शिवसैनिक आंदोलन को बाध्य होंगे !
बैठक में महिला जिला अध्यक्षा ठा. मंजू राठौर,युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर,जिला उप प्रमुख कुशल सिंह,व्यापार सेना जिला प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, जिला सचिव ठा.ब्रजेश सिंह,बबिता सैनी,प्रमोद सागर,अशोक यादव,सनी धवन,राकेश कश्यप आदि मौजूद रहे !
Comments
Post a Comment