राष्ट्रीय कवि भुवनेश सिंघल के साथ सगाई समारोह में आये विधायक अजय महावर का दिखा सादगी भरा अंदाज़
उत्तरपूर्वी दिल्ली - आज घोण्डा विधानसभा के अंतर्गत सुदामापुरी में सगाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय कवि भुवनेश सिंघल तथा मौजूदा विधायक अजय महावर को आमंत्रित किया गया था ।
भुवनेश सिंघल तथा विधायक अजय महावर अपने काफिले के साथ सगाई समारोह में शामिल हुए । घर के मुखिया उमेश यादव उनके पुत्र राहुल यादव तथा यहां उपस्थित तमाम लोगो ने विधायक अजय महावर तथा भुवनेश सिंघल सहित समस्त कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों का स्वागत सत्कार किया । तथा अंगवस्त्र पहनाया इसके अलावा विधायक अजय महावर तथा भुवनेश सिंघल के साथ फ़ोटो, सेल्फी भी ली ।
विधायक अजय महावर के शादी समारोह में आने से हर्षोल्लास का माहौल बना । सबसे बड़ी बात इस सगाई समारोह में विधायक अजय महावर का सादगी भरा अंदाज़ दिखाई दिया तथा जनता के साथ आम आदमी की तरह सगाई समारोह में शामिल हुए ।
विधायक अजय महावर के इस सादगी भरे अंदाज़ को देख कर लोगो के मन मे उनके लिए सम्मान और भी बढ़ गया विधायक अजय महावर, भुवनेश सिंघल तथा साथ मे आये अन्य समाज के सम्मानित व्यक्तियो को अपने बीच बैठा देख कर लोगो की खुशी का ठिकाना नही रहा ।
एक सवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से बात करने में जहां एक तरफ लोग संकोच कर रहे थे वही दूसरी तरफ विधायक का आम आदमी वाला अंदाज़ देख कर लोगो ने विधायक के साथ फोटो व सेल्फी भी खींची ।
Comments
Post a Comment