सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल आज भी जारी
हड़ताल पर क्यों गए हैं बैंक कर्मचारी
बैंक यूनियन के नेताओं ने कहा कि इस हड़ताल का आह्वान सरकार द्वारा दो सरकारी बैंकों के निजीकरण के प्रयास के खिलाफ किया गया है. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी) के महासचिव सौम्य दत्ता ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष सुलह-सफाई बैठक विफल रही और यूनियनों ने हड़ताल पर जाने के फैसले को कायम रखा है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार ने बजट में दिया था प्रस्ताव ।
बता दें कि केंद्र सरकार ने बजट 2021-22 में इस साल के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव किया था. सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक (Banking Laws (Amendment) Bill 2021) लाने की तैयारी में है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)
खबर के अनुसार ज्यादातर बैंकों ने इस हड़ताल की जानकारी पहले से ग्राहको दे दी है । लेकिन दो दिन की हड़ताल जे बाद रविवार की छुट्टी भी ग्राहकों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है ।
Comments
Post a Comment