यमुना बाजार हनुमान मंदिर- एमसीडी निःशुल्क पार्किंग में दबंगो द्वारा पर्चियां काटने पर बरसे भाजपा नेता भुवनेश सिंघल
यमुना बाजार दिल्ली - ख़बर के अनुसार हनुमान मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए एमसीडी ने मंगलवार तथा शनिवार को पार्किन को निशुल्क कर दिया था । जिसके लिए एक बोर्ड भी लगाया गया था जिस पर साफ साफ लिखा था कि मंगलवार तथा शनिवार को पार्किंग निःशुल्क रहेगी । लेकिन वीडियो के अनुसार ये बोर्ड गेट के बाहर की दीवार पर ना हो कर अंदर की तरफ लगा हुआ था लेकिन विवाद बढ़ने के बाद बाहर की तरफ लगा दिया गया ।
आपको बताते चलें कि इस पार्किंग का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ये बताया जा रहा है कि एमसीडी द्वारा पार्किंग को निःशुल्क करने के बाद भी यहां कुछ दबंग किस्म के लोग वाहन पार्किन करने वाले लोगो की पर्चियां काट रहे है ।
इस वीडियो में उत्तरपूर्वी दिल्ली के भाजपा जिला मंत्री भुवनेश सिंघल भी दिखाई दिए जो इस प्रकार की अवैध गतिविधि का विरोध करते नज़र आये ।
भुवनेश सिंघल द्वारा ये जानकारी दी गई कि पार्किंग में ये दबंग जो पर्चियां काट रहे थे वो पर्ची एमसीडी की नही थी । तथा ये पर्चियां लोगो को दी जा रही थी । शायद जिन लोगो को इस पार्किंग के निःशुल्क होने की जानकारी नही थी शायद उन लोगो ने पैसे भी दिए होंगे ।
भुवनेश सिंघल ने बताया कि इस दौरान वहां सिविल डिफेंस के लोग भी मौजूद थे । अब ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या सिविल डिफेंस की यहां ड्यूटी लगाई गई थी या नही । आखिर क्यों सिविल डिफेंस के लोग यहां मौजूद थे ।
अब एक और बड़ा उठता है कि जब एमसीडी ने बाबा के भक्तों के लिए पार्किंग निःशुल्क कर दी तो वहां बिना प्रशासन की इजाज़त पर्चियां कौन काट रहा था ? इनके पास पर्चियां काटने की मशीन कहाँ से आई ? किस विभाग ने इनको पर्चियां काटने की इजाज़त दी ? और इन पर्चियों से कितनी वसूला की गई ?
भुवनेश सिंघल के अनुसार ये पर्चियां एमसीडी की नही थी तो फिर ये पर्चियां किसकी थी क्यों बांटी जा रही थी ? इनका मक़सद क्या था ? क्यों ना इसे अवैध वसूली कहा जाए ?
Comments
Post a Comment