मुरादाबाद शिवसेना ने किया नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन, तथा आम जनता में कैलेंडर वितरण किया ।
मुरादाबाद यूपी - प्राप्त खबर के अनुसार मुरादाबाद शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अध्यक्षता में अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन मुरादाबाद में बैठक का आयोजन किया गया बैठक के दौरान नववर्ष 2022 के कलेंडर का विमोचन किया गया तथा देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई तत्पश्चात आम नागरिकों में कलेंडर का वितरण किया गया !
बैठक में जिला प्रमुख डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने नव वर्ष 2022 के कलेंडर का विमोचन करते हुऐ 2022 में देश के नागरिकों की सुख, समृद्दि व खुशहाली के लिये ईश्वर से प्रार्थना की !
बैठक में महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, जिला प्रमुख व्यापार सेना राकेश श्रीवास्तव, जिला उप प्रमुख कुशल सिंह, जिला सचिव ब्रजेश ठाकुर, बबिता सैनी, राकेश सागर, विमल सागर, सरोज कश्यप,राजबाला कश्यप, सुधारानी, करन ठाकुर, सनी धवन, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे !
Comments
Post a Comment