जलवंशी समाज के लोगो ने दीवारों पर लिखा "आरक्षण नही तो भाजपा को वोट नही" तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
आरक्षण की लड़ाई सोशल मीडिया पर आई
जलवंशी नेताओ के आह्वान पर सोशल मीडिया पर "आरक्षण नही तो वोट नही" हैशटैग ट्रेंड कर रहा है । आपको बताते चलें कि आरक्षण के योद्धा कुँवर सिंह निषाद जलवंशी समाज के लोगो से "आरक्षण नही तो वोट नही" का नारा हैशटैग करने को कहा और समाज के लोग उसी तरफ चल पड़े ।
यही नही वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश साहनी भी सोशल मीडिया के इस डिजिटल आंदोलन में शामिल होते हुए दिखाई दिए और उन्होंने भी जलवंशी समाज के लोगो से यही नारा हैशटैग करने की अपील की ।
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही है जिनमे साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग अपने घरों की दीवारों पर "आरक्षण नही तो वोट नही" लिखते हुए दिखाई दे रहे है
आपको बताते चलें कि कुँवर सिंह निषाद ने आरक्षण अधिकार यात्रा के दौरान इस नारे की शुरुआत की थी तब से अभी तक ये नारा उत्तरप्रदेश के गलियारों में गूँज रहा है और अब तो गलियारों से उठ कर सोशल मीडिया पर तथा लोगो की घरों की दीवारों पर छाया हुआ है ।
कुँवर सिंह निषाद ने जिस तरह आरक्षण की मांग को लेकर जो अलख जगाई है वो कही ना कही भाजपा के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है ।
अभी हाल ही में निषाद पार्टी तथा भाजपा की तरफ से एक रैली का आयोजन किया गया था जिसमे निषादों ने आरक्षण की मांग को लेकर हंगामा कर दिया था और इस कार्यक्रम के माध्यम से ये संदेश देने का प्रयत्न किया था कि जलवंशी समाज को आरक्षण से आगे सिर्फ आरक्षण ही चाहिए ।
Comments
Post a Comment