मुरादाबाद से उठा नया नारा, कश्यप-तुरैहा समाज के व्यक्ति को "टिकट नही तो वोट नही"
मुरादाबाद यूपी- खबर के अनुसार आज तुरैहा कश्यप विकास समिति (उ.प्र) की बैठक अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन मुरादाबाद में सम्पन्न की गई ! बैठक में मुख्य विषय यह रहा कि आजादी से आज तक जनपद मुरादाबाद की किसी भी विधानसभा व लोकसभा सीट से किसी भी पार्टी द्वारा तुरैहा कश्यप समाज के व्यक्ति को टिकिट नही दिया गया बैठक में मौजूद कश्यप-तुरैहा समाज के लोगो ने कड़ा रोष व्यक्त किया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार जो पार्टी तुरैहा कश्यप समाज के व्यक्ति को टिकिट देगी समाज उसी को वोट देगा !
जनपद मुरादाबाद में तुरैहा कश्यप समाज के लोगो की अनुमानित संख्या
■ विधानसभा 25 कांठ में लगभग 42 हजार
■ विधानसभा 26 ठाकुरद्वारा में लगभग 45 हजार
■ विधानसभा 27 देहात में लगभग 32 हजार
■ विधानसभा 28 नगर में लगभग 35 हजार
■ विधानसभा 29 कुंदरकी में लगभग 40 हजार
■ विधानसभा 30 बिलारी में लगभग 43 हजार
बैठक में समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि तुरैहा-कश्यप समाज के मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है पर आजादी से आज तक किसी भी पार्टी ने तुरैहा कश्यप समाज के व्यक्ति को टिकिट नहीं दिया है जबकि तुरैहा-कश्यप समाज भाजपा को बिना मांगे ही वोट देता है पर हैरानी की बात है कि भाजपा ने भी आजादी से आज तक टिकिट नही दिया है !
इस बार तुरैहा-कश्यप समाज के लोगों ने संकल्प लिया है कि उसी पार्टी को वोट तथा सपोर्ट करेंगे जो पार्टी कश्यप-तुरैहा समाज के व्यक्ति को टिकिट देगी वरना मुरादाबाद में समाज के लोगों का एक ही नारा रहेगा कि " टिकिट नहीं तो वोट नहीं "
बैठक का संचालन वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश कुमार तुरैहा ने किया, बैठक में धन सिंह कश्यप, बाबूराम कश्यप, महेंद्र तुरैहा, विनोद तुरैहा, मोहर सिंह कश्यप, अभिनव कश्यप, महिपाल तुरैहा, एड.विशेष कश्यप, रमेश कश्यप, डॉ.राजकुमार कश्यप, संजय कश्यप आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे !
Comments
Post a Comment