सर्वसमाज एकता दल के प्रतिनिधि मंडल ने बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की मांगों का किया समर्थन ।
लखनऊ - खबर के अनुसार आज सर्वसमाज एकता दल का एक प्रतिनिधिमंडल इको गार्डन लखनऊ में पहुंचा तथा यहां बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया ।
प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों की पावर कारपोरेशन यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद एवं महामंत्री देवेंद्र पांडे उत्तर प्रदेश सचिव कौशल कुमार से धरना स्थल पर मुलाकात हुई उन्होंने बताया कि संविदा कर्मचारी लगभग 4 महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है । धरना प्रदर्शन रोकने के लिए तरह-तरह की उपाय करते चले आ रहे हैं कि किसी तरीके से संविदा कर्मचारियों का धरना समाप्त कराया जा सके बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों पर लाठी चार्ज की भी बात सामने आ रही है । संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अपनी बात को उत्तर प्रदेश की सरकार तक पहुंचाना चाह रहे है लेकिन कही ना कही उनकी अनदेखी की जा रही है जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगभग 200000 संविदा कर्मचारी है ।
धरना स्थल पर जाकर सर्वसमाज एकता दल के माध्यम से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने आश्वासन दिया और कहा कि सर्वसमाज एकता दल समाजवादी पार्टी का सहयोगी दल है उत्तर प्रदेश में आप सरकार बनाओ हर संभव आप की मांगों को पूरा किया जाएगा सर्व समाज एकता दल ऐसे तमाम पीड़ित लोगों के लिए बनाया गया है जिससे सर्व समाज एकता दल के माध्यम से उनके परिवार की रोजी-रोटी की सुरक्षा की जा सके और उनके हक की लड़ाई हर संभव लड़ी जा सके उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिससे दबा कुचला समाज वंचित समाज के मान सम्मान के लिए खड़ी रहती है । उत्तर प्रदेश के संविदा कर्मचारीयो की हर संभव मदद की जाएगी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से मुलाकात कर इनकी मांगों को उत्तर प्रदेश चुनावी एजेंडे में भी बात रखी जाएगी ।
सर्व समाज एकता दल के प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सलाहकार अजय कुमार पांडे, प्रदेश सचिव उमेश गुप्ता, उत्तर प्रदेश सलाहकार राजेश कश्यप, गोंडा जिला अध्यक्ष रंजीत कश्यप, राष्ट्रीय प्रमुख संगठन मंत्री आसाराम कश्यप, प्रयागराज जिला अध्यक्ष धर्मराज निषाद, पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष शेखर निषाद, प्रयागराज जिला सचिव सूरज यादव मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment