आज राष्ट्रीय अति पिछड़ा महासंघ (रजि०) के जिलास्तरीय संगठन की एक बैठक हुई सम्पन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

मुरादाबाद यूपी - खबर के अनुसार आज दिनांक 5 दिसम्बर 2021 को राष्ट्रीय अति पिछड़ा महासंघ (रजि०)
के जिलास्तरीय संगठन की एक मीटिंग अम्बेडकर पार्क सिविल लाइन्स मुरादाबाद में सम्पन्न हुई ।
जिसमें दबे कुचले अति पिछड़े वर्ग को संगठित कर सामूहिक सोच का निर्माण कर नेतृत्व विहिन समाज में नेतृत्व पैदा कर संवैधानिक अधिकारों को चेतना से जगाना है जिससे जनसंख्या के अनुपात मे अपनी हिस्सेदारी हासिल कर देश की मुख्य धारा से जोड़ना आदि मुद्दो पर विचार विमार्श किया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह सैनी ने कहा कि हमारी समस्या किसी जाति व क्षेत्र की नहीं है बल्कि 6747 जातियों के बिखराब की है और यह समस्या राष्ट्रीय स्तर की है तब संगठन भी राष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए। आज यह बिखराब भी राष्ट्रीय स्तर पर है। इस कारण हम आपस में बन्धुत्व भाव के साथ समुचित हिस्सेदारी की लड़ाई लड़नी होगी। अन्यथा गत 70 वर्षो से जिस प्रकार संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखे गये है और यही क्रम भी आगे चलता रहेगा।
मीटिंग में डा० राजकुमार कश्यप राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अति पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 42 प्रतिशत है जो किसी भी सत्ता का रूख पलट सकती है किन्तु राजनीतिक दलो की फूट डालो राज करों की नीति के कारण लोकतंत्र के चारों स्तम्भो में इसकी भागीदारी शून्य है। जिसे बदलना होगा। इस अवसर पर मदनपाल जी ने भी अपने संबोधन में कहा कि अति पिछड़ा वर्ग का मतलब ऐसे वर्ग से है जिसके पास न कृषि के लिए पर्याप्त भूमि है, न व्यवसाय करने के लिए पर्याप्त पूंजी, न अच्छी शिक्षा है यह कि समय व कर्म के भरोसे जीवन जीने के लिए मजबूर है। यहाँ तक कि इस वर्ग को अपने ऊपर हो रहे अत्याचार व दुःख दर्द तक का अहसास नहीं है। इसके लिए हमें एकजूट होकर वैचारिक आन्दोलन को आगे बढ़ाना होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रपति महामहिम महोदय को सूत्रीय ज्ञापन भी जिलाधिकारी मुरादाबाद के माध्यम से दिया गया।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण