विधायक ने विशालकाय घंटे को समर्पित कर लिया आशीर्वाद - Press India 24
बावन , हरदोई । गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश और ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने अभिजीत प्रकाश के साथ कस्बे के प्रसिद्ध बाबा आदिनाथ धाम में बाबा स्वयम्भू शिवलिंग के दर्शन किये और मन्दिर परिसर में विशालकाय घण्टा बाबा के श्रीचरणों में समर्पित करके सभी के कल्याण की प्रार्थना की।
आपको बता दें कि कस्बे में बाबा आदिनाथ का प्रसिद्ध धाम है।यहाँ शिव शंकर भगवान का स्वयंभू शिवलिंग है।दूर-दूर से बाबा के भक्त स्वयम्भू शिवलिंग के दर्शन करने आते हैं। रविवार को गोपामऊ विधानसभा से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश और उनके पुत्र टड़ियावां ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश और अभिजीत प्रकाश ने अपने प्रतिनिधि धर्मेश कुमार मिश्र और समर्थकों के साथ बाबा आदिनाथ मन्दिर में स्वयम्भू शिवलिंग के दर्शन किये।दर्शन करने के बाद विधायक ने आचार्य अजीत मिश्र के साथ मंत्रोच्चार और पूजन करके मंदिर परिसर में विशालकाय घण्टा बाबा के श्रीचरणों में समर्पित किया और सभी के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की प्रार्थना की।विधायक श्याम प्रकाश और ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश को मन्दिर के पुजारी शिशु मिश्र ने आदिनाथ बाबा की महिमा और किदवन्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इसके बाद विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने अपने प्रतिनिधि धर्मेश कुमार मिश्र के आवास पर समर्थकों के साथ बैठक की और सभी का कुशलक्षेम जाना।इस दौरान प्रतिनिधि धर्मेश कुमार मिश्र,लल्ला सिंह,पंकज सिंह,सुशील अवस्थी छोटे महराज,जितिन प्रकाश ,सतेंद्र मिश्रा,बाबा निर्भय गिरी महराज,प्रवीण मिश्रा,सोनू अवस्थी मढिया,अन्नू शुक्ला,आकाश राठौर,छोटे शुक्ला,धनन्जय सिंह,अंजनी शुक्ला,अंकित यादव,मुकेश चौहान रामू, जदुनाथ यादव,सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment