कुंभ मेला : रेलवे ने ट्रेनों की दी अनुमति, दौडेंगी दो जोडी ट्रेनें - Press India 24
हरदोई । कुंभ मेले को लेकर रेल प्रशासन ने हरिद्वार देहरादून जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनो के संचालन को 10 जनवरी से शुरू करने की अनुमति दे दी है। हाल ही में रेलवे बोर्ड द्वारा इन ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसके बाद 04265 अप वाराणसी से चलकर देहरादून की ओर जाने वाली जनता एक्सप्रेस 10 जनवरी को वाराणसी से चलकर शाम 06:28 बजे पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी वही 04266 डाउन देहरादून से चलकर वाराणसी की ओर जाने वाली जनता एक्सप्रेस 11 जनवरी को देहरादून से चलकर 12 जनवरी कि सुबह 04:17 बजे पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। 04229 प्रयाग से चलकर हरिद्वार जाने वाली साप्ताहिक प्रयाग-हरिद्वार एक्सप्रेस 10 जनवरी को प्रयाग से चलकर 11 जनवरी की सुबह 06:38 बजे पर हरदोई पहुँचेगी वही 04230 हरिद्वार से चलकर प्रयाग जाने वाली हरिद्वार प्रयाग एक्सप्रेस 11 जनवरी को चलकर उसी दिन रात 11:40 बजे पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी। वहीं 03009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक हावड़ा से रात्रि 08:05 बजे प्रस्थान ...