Posts

Showing posts from January 24, 2021

सत्याग्रह के कर्णधार थे बापू : कर्ण - Press India 24

Image
हरदोई ।  जनपद के युवा एवं प्रखर समाजसेवी तथा दृष्टि दोष विशेषज्ञ कर्ण सिंह राणा ने गुजरात के अहमदाबाद पहुँचकर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बापू की प्रतिमा को अटारी पहनाकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री सिंह ने बापू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बापू सत्याग्रह के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे उन्होंने महात्मा गांधी जी के जीवन के बारे में बताया कि महात्मा गांधी जी के जीवन का अधिकतर समय साबरमती आश्रम में ही व्यतीत हुआ । उन्होंने कहा कि 1915 में गांधी जी द्वारा सत्याग्रह आश्रम की स्थापना अहमदाबाद के कोचरब नामक स्थान पर की गई थी । सन 1917 में यह आश्रम साबरमती नदी किनारे स्थानांतरित हुआ तब से यह साबरमती आश्रम कहलाने लगा।   श्री सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी जी ने आश्रम में 1915 से 1933 तक निवास किया जब बापू साबरमती में रहते थे तो एक छोटी सी कुटिया में रहते थे जिसे आज भी ह्रदय-कुंज कहा जाता है।  श्री सिंह ने बताया कि साबरमती आश्रम के शिष्यों द्वारा ही महात्मा गांधी जी को बापू कहकर संबोधित किया गया था जोकि उनके लिए एक बड़ा सम्मान था।  समाजसेव...

"सवाल" और कितने होंगे सवाल? - Press India 24

Image
"सवाल" सिर्फ कहने को मात्र तीन 'अक्षर' और एक 'मात्रा' का है बल्कि जब किसी से पूछो तो हर कोई हर किसी सवाल का जवाब देनें में अपाहिज सा लगता है , पता नहीं क्यों? कुछ इसी तरह इस लेख में गोरखपुर निवासी यशस्वी पाठक ने पूछे है । जीवन की इस भाग - दौड़ में अगर हम पूरी तरह से कुछ भूल चुके थे तो वो है "सवाल" करना ।  सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक की नौकरियों ने हमारे सवालों को मानो कहीं निगल सा लिया हो मगर इस "लाॅकडाउन" की दस्तक ने मानो जिन्दगी के किसी चेहरे को उजागर किया हो क्योकि अब इस ठहरी हुई दुनिया मे हम थोड़ी देर ठहर के वो तमाम "सवाल" कर सकते है उन तमाम सफेदपोशो से , जो हमने स्वार्थवश कभी दरकिनार कर दिए थे कि ये देश "किसान" के हाथों में है तो वो मुझे पेड़ पर टँगें क्यों मिलते है ? अगर देश में रेप पर फास्ट ट्रैक कोर्ट है तो "निर्भया" के इंसाफ में 7 साल क्यो लगते है ? धर्म जब बांटने का काम नही करता है तो बिकता कैसे है ? देश अगर जातिवाद से मुक्त हो चुका है तो हर रोज एक "रोहित वेमुला" को मरना क्यों पड़ता है ? अ...

राष्ट्रीय बालिका दिवस; सोनम बनीं एक दिन की कोतवाल , दिये कडे निर्देश - Press India 24

Image
हरदोई  । राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हरदोई पुलिस के निर्दशानुसार जिले के अलग -अलग थानों की कमान बेटियों के हाथ में सौंप कर समाज को बेटियों के प्रति जागरुक होने का संदेश दिया ।   इसी कडी के तहत थाना कोतवाली लोनार में हरदोई स्थित सागर क्लासेस इंस्टीट्यूट की छात्रा सोनम सिंह को कोतवाल का प्रभार सौंपा गया । कोतवाल का प्रभार मिलते ही सोनम सिंह ने थाने में रखे दस्तावेजों की गहनता से जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । कोतवाल सोनम ने बताया कि समाज बेटियों को कम न आंके वे देश के हर क्षेत्र में अग्रणी हैं । सोनम ने कहा कि समाज में बेटियों के प्रति बनीं एक अलग विचारधारा को समाप्त करने की जिम्मेदारी हम सब की है ।    वाहन की व्यवस्था भी की...   प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने कोतवाल बनीं छात्रा सोनम को घर से लाने और घर तक छोडने की व्यवस्था भी की ।   इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर, वरिष्ठ निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार विस्नोई, मूल चंद्र सिंह, जितेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार व कई...