Posts

Showing posts from January 31, 2021

समाजसेवियों ने जरुरतमंदों को बांटे कंबल - Press India 24

Image
बावन  , हरदोई ।  कस्बे के एस एम कॉम्पेक्स परिसर में शनिवार को आयोजित हुए कम्बल वितरण कार्यक्रम में  कस्बा निवासी समाजसेवी व भाजपा विधायक प्रतिनिधि धर्मेश कुमार मिश्र और राधा श्याम ग्रामीण सेवा संस्थान की सचिव और प्रबंधिका पम्मी त्रिपाठी ने 150 जरूरतमंदों को कम्बल दिए।  संस्थान की सचिव पम्मी त्रिपाठी ने कहा कि बुजुर्गों और जरूरतमंदों की सेवा करने से जीवन धन्य हो जाता है। भाजपा विधायक प्रतिनिधि धर्मेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जरूरतमंदों और बुजुर्गों की सेवा करने से वास्तविक सुख मिलता है।तप, सेवा, सुमिरन के मार्ग पर चलकर व्यक्ति अपने जीवन का उद्देश्य पूर्ण कर सकता है। कार्यक्रम में 150 बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल दिए गए। इस दौरान अमित त्रिवेदी, गोविंद तिवारी गुलामऊ,पम्मी त्रिपाठी,बीनू बाजपेयी,अन्नू शुक्ला, विहिप के जिला सह मंत्री अक्षतानंद मिश्रा,प्रवीण मिश्रा,विहिप के प्रखंड संयोजक अजीत मिश्रा,मुकेश चौहान,अतुल शुक्ला,अनूप जोशी,चन्दर गौतम आदि लोग मौजूद रहे ।