Posts

Showing posts from February 21, 2021

1600 मीटर की मैराथन दौड में ज्ञानू रहे अव्वल - Press India 24

Image
बावन । विकास क्षेत्र के सुहेडी गांव में पूर्व सैनिक राहुल सिंह ने सोलह सौ मीटर की मैराथन दौड हरदोई में संचालित द आदर्श डिफेंस अकेडमी के तत्वावधान मे संपन्न कराई ।   गांव सुहेडी में मैराथन दौड की शुरुआत हुई जिसमें विभिन्न इलाकों से आए सैकडों नवयुवकों नें भाग लिया । मैराथन दौड की अवधि साढे़ पांच मिनट निर्धारित की गई उक्त मैराथन में प्रथम स्थान हरपालपुर के ज्ञानू सिंह ने हासिल किया एवं द्वितीय स्थान पर हरदोई के सुरजीत सिंह और तृतीय स्थान पर सैतियापुर के रवि मिश्रा ने बाजी मारी ।   मैराथन दौड में शामिल अन्य दस युवाओं को भी स्मृति चिन्ह के साथ प्रशस्ति पत्र देकर उनका साहस बढ़ाया ।    एकेडमी के संचालक सौरभ पाल व नेशनल एक्स सर्विस मैन के जिला कार्डिनेटर राहुल सिंह फौजी ने मैराथन दौड़ के प्रतिभागी युवाओं को मेडल पहनाकर व स्मृति चिन्ह् देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही मैराथन में शामिल सभी नौजवानों को  महत्वपूर्ण टिप्स भी बताये । मैराथन दौड की रुपरेखा अंकित सिंह परमार ने तय की । इस मौके पर सैनिक सोमेंद्र सिंह , कौशलेंद्र सिंह चौहान ,संतोष कुमार , प्रशा...