Posts

Showing posts from February 28, 2021

बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर मनाया जन्मदिवस - Press India 24

Image
बावन/हरदोई ।  वि क्षेत्र के अंतर्गत ऐजा गांव में बडी धूमधाम से समाजसेवी अतुल सिंह ने बुजुर्गों का माल्यार्पण कर अपनों के बीच जन्मदिन मनाया .   समाजसेवी अतुल सिंह ने युवा साथियों के साथ मिलकर केक काटा फिर उसके बाद बुजुर्गों का माल्यार्पण कर व केक खिलाकर आशीर्वाद लिया .   श्री सिंह ने कहा कि समाजसेवा सर्वोत्तम सेवा है .  समाजसेवा करने के लिए कोई भी जाति, धर्म  की जरूरत नहीं होती है .  गरीब, असहाय, बेसहारा व्यक्तियों की मदद करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है उनको हर संभव मदद और बुजुर्गों के आशीर्वाद से उक्त समाजसेवा करने के लिए इस पथ पर हमेशा अग्रसर रहूंगा .  कहा कि हमारा एक ही सपना है कि समाज के हर वर्ग को बराबरी का हक और सम्मान मिले इसके लिए मैं प्रयत्नशील हूँ.  इस मौके पर समाजसेवी राहुल सिंह फौजी , भाईलाल सिंह चौहान , रामशंकर यादव , राकेश दीक्षित , छोटे सिंह चौहान , राजपाल सिंह , शारदाबख्श सिंह , विजय प्रताप सिंह , सेठ गिरिंद गुप्ता , अलवर यादव , विपनेश श्रीवास्तव , सुआराम , अरुण , जगदीश , आदित्य ,प्यारेलाल , चांदराम , सुशील , सलामू , रा...