Posts

Showing posts from April 25, 2021

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, कई मवेशी जले - Press India 24

Image
बावन, हरदोई  । वि. क्षेत्र के एक गाँव में बनी झोपडी़ में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिससे झोपड़ी में रखा जरूरी सामान व  कुछ मवेशियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई ।   वि. क्षेत्र के ऐजा निवासी सोनेलाल श्रीवास्तव की बनी झोपडी में दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जरूरी सामान व चार मवेशियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जिसमें एक बछड़ा सहित तीन बकरियाँ शामिल हैं । पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया लेकिन झोपडी़ में बंधे मवेशी आग का शिकार हो गये ।   बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी तब सोनेलाल अपनी पत्नी सहित किसी जरुरी कार्य से बाहर थे । घर में एक 17 वर्षीय छोटी बेटी मौजूद थी जिसके शोर करने पर पडोसियो ने आग पर किसी तरह से काबू पाया । बेटी का रो- रो कर बुरा हाल है फिलहाल अभी तक आग का पता नहीं चल सका है ।

' अंधभक्त की अभिलाषा '

Image
अंधभक्त की अभिलाषा मां हाथों मे ''कमल'' थमा दो अंधभक्त बन जाऊंगा रात-दिना और 24 घंटे मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा राष्ट्रवाद पर बहस करूंगा संविधान तहस-नहस करूंगा नहीं रोजगार पर बात करूंगा बस धर्मवाद, जात-पात करूँगा मुझको भी तुम, नेता बना दो मैं भी मोर नचाऊंगा रात दिना और 24 घंटे मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा डार्विन थ्योरी गलत कहूंगा विज्ञानवाद को नहीं सहूंगा कुतर्क की भटटी में तपा करूंगा हर-हर मोदी जपा करूंगा मुझको प्रवक्ता बनवा दो मुददों से भटकाऊंगा रात-दिना और 24 घंटे मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा विपक्षी दलों को लाचार कहूंगा आंदोलनकारियों को गददार कहूंगा सरकार से जो भी सवाल करेगा उसे पाकिस्तान का यार कहूंगा मुझको चौकीदार बना दो हाहाकार मचाऊंगा रात दिना और 24 घंटे मोदी मोदी चिल्लाऊंगा नेहरू जी से सवाल करूँगा हिन्दू-मुस्लिम पे बवाल करूँगा कभी किसी की नहीं सुनूंगा जो आका कहेंगे वही करूँगा मुझको 56 इंची बना दो आंखे लाल दिखाऊंगा  रात दिना और 24 घण्टे मोदी मोदी चिल्लाऊंगा -                               मनीष अहिरवार     ...